सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विगत 19 सालों से जंगल बचाओ अभियान की नेता जमुना टूडु को सम्मानित किया. हाल ही में जमुना टुडू को पद्मश्री सम्मान के लिए भी चुना गया है.
पद्मश्री अवार्ड पाने जमुना टुडू रांची जाने के क्रम में सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पहुंची. जहां थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों द्वारा जमुना टुडू का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान लेडी टार्जन ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि उन्हें पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसके लिए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया.
पिछले 19 सालों से जंगल बचाओ अभियान से जुड़ी जमुना टुडू ने बताया कि उनका एक ही मकसद है कि ये अभियान केवल कोल्हान तक ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में भी आगे बढ़े. वो इस अभियान को लेकर दिन-रात कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि 19 साल का यह सफर इतना आसान भी नहीं था, लेकिन दृढ़ संकल्प और प्रबल इच्छाशक्ति के कारण ही वो आज इस मुकाम पर हैं.