सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड में स्थित आर्का जैन विश्वविद्यालय में शनिवार को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. मंत्री ने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की डिग्री हासिल कर छात्र देश और समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Model School in Jharkhand: बरहेट मॉडल स्कूल का सीएम करेंगे उद्घाटन, तीन आदर्श विद्यालय का भी लेंगे जायजा
गोल्ड मेडल देकर चंपई सोरेन ने किया सम्मानितः आर्का जैन विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के मौके पर 22 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिसमें सफल छात्रों को गोल्ड मेडल देकर मंत्री चंपई सोरेन ने सम्मानित किया. इससे पहले कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे चंपई सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दीक्षांत समारोह में कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट मेंबर राजेश शुक्ला, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएस रज्जी भी शामिल रहे जहां संबोधन में छात्रों के उज्जल भविष्य की कामना की.
छात्रवृत्ति को 30 हजार से बढ़ाकर किया 1 लाख: दीक्षांत समारोह में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है. राज्य सरकार ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से पहले दी जाने वाली छात्रवृत्ति को 30 हजार से बढ़ाकर किया 1 लाख तक किया है, ताकि छात्रों के पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो. मंत्री ने कहा कि राज्य के छात्र- छात्राओं के तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आर्का जैन विश्वविद्यालय आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थापित है. विश्वविद्यालय विकास को लेकर इन्होंने अपने प्रयास से कई कार्य किए हैं. जिसका नतीजा है कि आज इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगी है.