सरायकेला: जिला में झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के नवरक्षक के चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए चयन से वंचित अभ्यर्थियों ने जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. वंचित अभ्यार्थी सुधीर महतो, राजेश महतो, मनोज कुमार महतो, विनोद गोप, सोमचांद मार्ड़ी, सचिन गोप, सामंत महतो सहित दर्जनों की संख्या में वंचित अभ्यर्थियों ने धरना देते हुए चयन में हुई धांधली को लेकर जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें-अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने
सीबीआई से मामले की जांच
जानकारी अनुसार विज्ञापन संख्या 01/ 2017 के आलोक में दिए गए आवेदनों के उम्मीदवारों की शारीरिक एवं लिखित जांच परीक्षा 01/ 2019 को संपन्न किया गया. घोषित किए गए नतीजे कुछ सही नहीं पाते हुए 4 नवंबर 2019 को तत्कालीन उपायुक्त से जांच की मांग की गई थी. आश्वासन के बाद भी बिना मामले की जांच किए हुए 23 अक्टूबर 2020 को मेडिकल प्रक्रिया के लिए पुराना सूची को ही प्रकाशित कर दिया गया. इसे लेकर मंगलवार को वंचित अभ्यर्थियों की ओर से पुनः मेडिकल मेरिट लिस्ट सूची जारी करने की मांग करते हुए रैली निकाली गई और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है.
12 बिंदुओं पर साक्ष्य के साथ सौंपा मामला
मौके पर वंचित अभ्यर्थियों की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी को लेकर कुल 12 बिंदुओं पर साक्ष्य के साथ मामले को सौंपा गया है.