सरायकेला: दिवाली को लेकर सरायकेला जिले में फायर बिग्रेड व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. दिवाली के मौके पर झारखंड अग्निशमन विभाग 24 घंटे अलर्ट पर रहेगा. वहीं, शहरी क्षेत्र समेत औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षित दिवाली को लेकर झारखंड अग्निशमन दल की विशेष तैयारी है.
दिवाली के मौके पर इस साल भले ही सरकार द्वारा पटाखे फोड़ने संबंधित विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बावजूद इसके जिस हिसाब से बाजारों में पटाखे बिक रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग जमकर आतिशबाजी भी करेंगे. लिहाजा, ऐसे में आगजनी की घटना की भी आशंका बनी रहती है. वहीं, फायर बिग्रेड इस मौके पर विशेष रूप से तैयार है. झारखंड अग्निशमन दल की टीम यूं तो हमेशा 24 घंटे अलर्ट रहती है, लेकिन दिवाली को लेकर अगले 3 दिनों तक अग्निशमन दल के सभी कर्मी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे.
पानी से आग बुझाने की है व्यवस्था
झारखंड अग्निशमन दल औद्योगिक क्षेत्र समेत रिहायशी और शहरी इलाकों में दीपावली को लेकर विशेष रूप से अलर्ट रहेगा. झारखंड अग्निशमन दल के अधिकारी राजेंद्र राम ने बताया कि फिलहाल अग्निशमन दल के पास फायर बिग्रेड में केवल पानी के साथ आग बुझाने की व्यवस्था है. इसके अलावा फोम द्वारा भी आग बुझाया जाता है, लेकिन यह व्यवस्था अब तक विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है.
ये भी पढ़ें: वोकल फॉर लोकल: चाईनीज सामान से लोगों ने किया किनारा, स्वदेशी आइटम को दी दिवाली में तरजीह
दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी रहेगी तैयार
निगम क्षेत्र में स्थित झारखंड अग्निशमन विभाग के पास दमकल की दो बड़ी गाड़ियां समेत एक छोटी गाड़ी मौजूद है. तीनों ही गाड़ियां दिवाली के उपलक्ष पर तैयार रखी गई है. विभाग द्वारा तैयार दो दमकल की बड़ी गाड़ियां सुगम स्थान पर आगजनी को बुझाने के लिए प्रयोग में लाई जाएगी, जबकि एक छोटी गाड़ी सकरे और छोटे रास्तों के लिए प्रयोग में लाया जा सकेगा. फिलहाल, अग्निशमन विभाग के पास चालक समेत दस दमकल कर्मी मौजूद हैं और अमूमन एक बड़ी गाड़ी में छह दमकल कर्मियों की टीम आग लगने पर मौके पर पहुंचती है.