सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला पंचवटी नगर का है, जहां कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के सचिव देबू चटर्जी के घर में घुसकर अपराधियों ने रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी है. कांग्रेसी नेता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है.
कांग्रेस प्रदेश सचिव सह जिला 20 सूत्री सदस्य देबू चटर्जी ने आदित्यपुर थाना में मामले को लेकर लिखित शिकायत की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 11 मई को सुबह 11 बजे कुख्यात अपराधी मनीष गोप अपने सहयोगियों के साथ उनके कार्यस्थल पर पहुंचा और उनकी खोजबीन की, नहीं मिलने पर कार्यस्थल पर मजदूरों को धमकाते हुए कहा कि मिलने पर जान से मार देंगे. इस घटना के कुछ देर बाद 7:48 बजे अपराधी मनीष गोप इनके पंचवटी कॉलोनी स्थित घर पर आ धमका, जहां कांग्रेसी नेता से पहले रंगदारी की डिमांड की गई, जिसका उन्होंने विरोध किया. लिखित शिकायत में उन्होंने बताया है कि जाते-जाते मनीष गोप ने जान से मारने की धमकी दी है. कांग्रेस नेता द्वारा बताया गया कि अपराधी मनीष गोप और उसके एक सहयोगी के घर में घुसने की वीडियो फुटेज सीसीटीवी में कैद है जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है.
परिवार डरा सहमा, जानमल सुरक्षा की लगाई गुहार: घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश सचिव सह 20 सूत्री सदस्य देबू चटर्जी ने बताया कि इनका पूरा परिवार डरा सहमा है. राजनीतिक दल से जुड़े होने के चलते पार्टी के कार्यक्रम में ये शामिल नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इनके जानमाल को खतरा था, जिसे लेकर जिला पुलिस द्वारा पूर्व में इन्हें बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया था. जिसे बाद में हटा दिया गया था. उन्होंने कहा कि जान-माल सुरक्षा को लेकर सीआईडी ने भी बॉडीगार्ड देने की रिपोर्ट भेजी है. बावजूद इसके जिला पुलिस प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि यदि इनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगी. वहीं मामले पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया है कि अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी.