सरायकेला: जनता दल यूनाइटेड (JDU) झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. आगामी 20 जुलाई से जदयू देशभर में 'दूध पियो, शराब छोड़ो' अभियान की शुरुआत कर रही है. वहीं झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर भी जदयू चुनाव लड़ेगी.
झारखंड और बिहार से आए प्रदेश स्तर के नेताओं ने की शिरकत
जदयू की झारखंड राज्य युवा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन सरायकेला जिला में संपन्न हुआ. जिसमें झारखंड और बिहार से आए प्रदेश स्तर के नेताओं ने शिरकत की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार भी शामिल हुए.
झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी जदयू
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार ने कहा कि जदयू झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में जदयू तीसरे विकल्प के रूप में तेजी से उभर रही है और बिहार के नीतीश मॉडल की चर्चा अब झारखंड में भी हो रही है. लोग अब जदयू के तरफ टकटकी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- CCTV फुटेज में दिखे लूटकांड के अपराधी, गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन
दमदार उपस्थिति दर्ज करने की तैयारी
उन्होंने कहा कि आगामी 20 जुलाई को 'दूध पियो, शराब छोड़ो' अभियान के साथ जदयू अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. झारखंड में भी विधानसभा चुनाव में दमदार उपस्थिति दर्ज करने की तैयारियों में जुट गई है.