ETV Bharat / state

सरायकेला: सीवरेज और जलापूर्ति योजना के लिए तोड़ी गई सड़क, दुर्गापूजा के पूर्व रिस्टोर करने का निर्देश - सरायकेला में सड़कों को मरम्मत करने का निर्देश

सरायकेला जिले में सीवरेज योजना और जलापूर्ति योजना के लिए तोड़ी गई सड़कों को दुर्गा पूजा के पूर्व रिस्टोर करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त की तरफ से दिया गया है. इसके तहत कार्यो में प्रगति लाने की बात कही गई है.

instructions to repair roads before durga puja in seraikela
सड़कों को मरम्मत करने का निर्देश
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:30 AM IST

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रही सीवरेज योजना और जलापूर्ति योजना के हो रहे विलंब और सड़कों को तोड़कर कई माह तक छोड़ देने के मामले में नगर निगम के 20 पार्षदों की तरफ से विरोध किया गया था. इसके साथ ही काम बंद करवाने की चेतावनी दी गई थी. इसी के तहत आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने दोनों योजनायों का निरीक्षण किया.

सड़कों को मरम्मत करने का निर्देश

अपर नगर आयुक्त ने काम कर रही एजेंसी को बुलाकर जहां-जहां सड़कों को तोड़ा गया है वहीं पर एजेंसी को दुर्गा पूजा तक सड़कों को मरम्मत करने और गड्ढों को रिस्टोर करने का निर्देश दिया. अपर नगर आयुक्त ने आदेश दिया है कि अगर दुर्गा पूजा के पूर्व खोदी गई सड़कों की मरम्मति नहीं होती है तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके अलावा सीवरेज योजना की कार्य प्रगति की अपर नगर आयुक्त ने समीक्षा की.

सीवरेज योजना और जलापूर्ति योजना

अपर नगर आयुक्त ने सीवरेज योजना और जलापूर्ति योजना के अलावा बिजली के केबुल अंडरग्राउंड करने के लिए तोड़ी गई सड़कों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से मरम्मति का काम चल रहा है या नहीं इसकी जांच की गई. नगर निगम कार्यालय में पार्षदों की तरफ से तोड़ी गई सड़कों को गुणवत्तापूर्वक नहीं बनाए जाने की भी शिकायत की गई थी. इसको लेकर अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासाः शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

पार्षदों ने किया था विरोध

रविवार को नगर निगम के बीस पार्षद ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि हर हाल में नगर निगम क्षेत्र में चल रही सीवरेज योजना और ड्रेनेज योजना और बिजली विभाग की तरफ से अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए तोड़ी गई सड़कों को दुर्गा पूजा के पूर्व ठीक करें. नहीं तो पार्षद काम बंद करवाएंगे.

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रही सीवरेज योजना और जलापूर्ति योजना के हो रहे विलंब और सड़कों को तोड़कर कई माह तक छोड़ देने के मामले में नगर निगम के 20 पार्षदों की तरफ से विरोध किया गया था. इसके साथ ही काम बंद करवाने की चेतावनी दी गई थी. इसी के तहत आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने दोनों योजनायों का निरीक्षण किया.

सड़कों को मरम्मत करने का निर्देश

अपर नगर आयुक्त ने काम कर रही एजेंसी को बुलाकर जहां-जहां सड़कों को तोड़ा गया है वहीं पर एजेंसी को दुर्गा पूजा तक सड़कों को मरम्मत करने और गड्ढों को रिस्टोर करने का निर्देश दिया. अपर नगर आयुक्त ने आदेश दिया है कि अगर दुर्गा पूजा के पूर्व खोदी गई सड़कों की मरम्मति नहीं होती है तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके अलावा सीवरेज योजना की कार्य प्रगति की अपर नगर आयुक्त ने समीक्षा की.

सीवरेज योजना और जलापूर्ति योजना

अपर नगर आयुक्त ने सीवरेज योजना और जलापूर्ति योजना के अलावा बिजली के केबुल अंडरग्राउंड करने के लिए तोड़ी गई सड़कों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से मरम्मति का काम चल रहा है या नहीं इसकी जांच की गई. नगर निगम कार्यालय में पार्षदों की तरफ से तोड़ी गई सड़कों को गुणवत्तापूर्वक नहीं बनाए जाने की भी शिकायत की गई थी. इसको लेकर अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासाः शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

पार्षदों ने किया था विरोध

रविवार को नगर निगम के बीस पार्षद ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि हर हाल में नगर निगम क्षेत्र में चल रही सीवरेज योजना और ड्रेनेज योजना और बिजली विभाग की तरफ से अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए तोड़ी गई सड़कों को दुर्गा पूजा के पूर्व ठीक करें. नहीं तो पार्षद काम बंद करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.