सरायकेला: सदर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसे परिवार सहित गांव छोड़ने का फरमान जारी किया है. पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ सरायकेला थाने पहुंचकर ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दी है.
यह भी पढ़ेंःडायन बताकर डेढ़ लाख रुपए की मांग, घर में आग लगवाने की धमकी, सहमे परिवार ने छोड़ा गांव
पीड़ित रामराई हांसदा ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि परिवार में सात सदस्य हैं. वे मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते है. इसके अलावा अपनी पुश्तैनी जमीन है, जिसपर खेती करते हैं. 21 जून 2021 को मेरी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों की ओर से बैठक की गई. बैठक में मुझे परिवार के साथ गांव छोड़ने का फरमान सुनाया गया. ग्रामीणों की ओर से जारी फरमान को नहीं माना, तो अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह
लिखित शिकायत में यह भी कहा गया है कि गांव के मंगल किस्कू, सुरेश किस्कू, बिगुल किस्कू, लोखीन किस्कू, भोस्को हांसदा मुख्य लोग हैं, जो उन पर गांव छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. अब इनलोगों की शह पर संगा किस्कू, हिमा किस्कू, झोकरो सारडी, जयराम हेम्ब्रेम, अलोमनी मुर्मू, दुलु टुडू, भुट्टी टुडू, देविघासी टुडू, होपना किस्कू, कृष्ण पूर्ति, बुलाय किस्कू, चरण हांसदा आदि ग्रामीण उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. रामराई ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
मामले की जांच शुरू
सदर थाने की पुलिस ने बताया कि एक लिखित शिकायत मिली है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. शिकायत सत्य मिली तो प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही दोषी ग्रामीणों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.