ETV Bharat / state

एनजीटी का आदेश बालू माफिया के लिए वरदान! धड़ल्ले से हो रहा अवैध कारोबार - सरायकेला में अवैध बालू कारोबार

सरायकेला जिले में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बता दें कि जिले के बालू घाटों में बालू का उठाव 10 जून से बंद हो गया है, फिर भी रात के अंधेरे में घाटों से बालू माफिया बालू का खनन करा रहे हैं.

Illegal sand mining in Seraikela, Illegal sand trading in Seraikela, news of National Green Tribunal, सरायकेला में अवैध बालू का खनन, सरायकेला में अवैध बालू कारोबार, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल  की खबरें
अवैध बालू खनन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:03 PM IST

सरायकेला: राज्य समेत सरायकेला जिले के बालू घाटों में बालू का उठाव 10 जून से बंद हो गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का जिला खनन विभाग ने फरमान पर अमल करते हुए बालू का उठाव 10 जून से बंद करा दिया है. जिला खनन विभाग ने जिले के तीन बालू घाट संचालकों को पत्र के माध्यम से बालू उत्खनन 15 अक्टूबर तक बंद रखने के देश से अवगत कराया है, लेकिन क्या सच में एनजीटी के आदेश का अमल होता है ? और क्या सच में बालू का उठाव पूरी तरह बंद रहता है? एनजीटी के आदेश के बाद भी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सरायकेला- खरसावां जिले के दर्जनों बालू घाटों पर एनजीटी रोक के बावजूद बालू का उठाव किया जाता है. ऐसे में एनजीटी का आदेश बालू माफियाओं के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होता दिख रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या है एनजीटी का आदेश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश 17 अगस्त 2016 के मुताबिक, मानसून के दौरान नदियों में बालू का उठाव नहीं करना है. एनजीटी के अनुसार मानसून के दौरान नदियां उफनाई ही रहती है, इस दौरान नदियों में बालू का ठहराव होता है, साथ ही नदियों का कटाव भी रुकता है. लिहाजा एनजीटी के आदेश के मुताबिक इस दौरान न ही बालू का उठाव होगा और न ही इन बंदोबस्त घाट से वैधानिक तरीके से बालू खनन किया जाएगा. लेकिन एनजीटी का यह आदेश केवल कागजों पर ही सिमट कर रह जाता है. ऐसा नहीं है कि जिला खनन विभाग एनजीटी के आदेश को लेकर सतर्क नहीं है. विभाग की ओर से समय-समय पर रोक को लेकर कार्रवाई किए जाने का भी दावा किया जाता है, लेकिन कार्रवाई के दौरान जिला खनन विभाग के हाथ खाली रहते हैं और कार्रवाई के कुछ दिन तक माफिया शांत रहने के बाद फिर से सक्रिय हो जाते हैं. रात के अंधेरे में नदी से बालू का जमकर उठाव होता है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के फैंस ने जमशेदपुर में चलाया हस्ताक्षर अभियान, सुसाइड मामले में की जांच की मांग

जिले में तीन बालू घाटों की है बंदोबस्ती

सरायकेला-खरसावां जिले में 2 दर्जन से भी अधिक बालू घाट हैं. जिनमें जिला खनन विभाग की ओर से महज 3 बालू घाटों की बंदोबस्ती की गई है, जहां से बालू का उठाव किया जाता है. इसके बाद अन्य सभी घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव और जमाव किया जाता है. 10 जून से प्रतिवर्ष एनजीटी का फरमान जारी होता है, इससे पहले 2 माह पूर्व से ही बालू माफिया जमकर बालू का खनन किया जाता है और बालों का स्टॉक जमा किया जाता है, ताकि जब एनजीटी की रोक लगे तो ज्यादा कीमतों पर बालों की बिक्री की जा सके.

जिले में बालू के 11 लाइसेंसी स्टॉकिस्ट हैं

सरायकेला जिले में तीन बालू घाट बंदोबस्त के बाद इन घाटों से बालू उठाव कर स्टॉक करने का लाइसेंस जिले के कुल 11 स्टॉकिस्ट के पास जिला खनन विभाग ने दिया है. सूत्र बताते हैं कि ये 11 स्टॉकिस्ट भी 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक स्टॉक में जमा किए गए बालू को जमकर ज्यादा कीमतों पर बेचते हैं, लिहाजा ऐसे में निर्माण और सिविल कार्य का बजट बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए निम्स हैदराबाद में पंजीकरण शुरू

विकास योजनाएं प्रभावित

निर्माण और विकास कार्यों में बालू की अहम भूमिका है. ऐसे में बालू की अनुपलब्धता मानो विकास कार्यों पर ब्रेक लगाती है. वहीं बालू उठाव बंद होने और इससे निर्माण कार्य प्रभावित होने के कारण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार भी हो जाते हैं. अनुमानित आंकड़े के मुताबिक जिले में अरबों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं, जो बालू की अनुपलब्धता के कारण प्रभावित होते हैं.

कोरोना और एनजीटी के रोक से ठेकेदारों की बढ़ी है मुश्किल

प्रतिवर्ष एनजीटी जून से अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक लगाती है. लिहाजा सरकारी कार्य करने वाले ठेकेदार यह मानकर चलते हैं कि 12 महीने के काम को उन्हें 9 महीने के अंदर पूरा कर लेना है, नहीं तो इस 3 महीने के अवधि में ऊंचे दर पर बालू की खरीदारी करनी पड़ती है. ऐसे में निर्माण कार्य की लागत बढ़ जाती है और कार्य कराने वाले ठेकेदार के कमीशन पर इसका असर पड़ता है. सरकारी ठेकेदार बताते हैं कि चोरी छिपे बालू उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन बिना चालान सरकारी और बड़े योजनाओं में इसका लाभ नहीं मिल पाता. छोटे और घरेलू सिविल कार्य में बिना चालान के बालू का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन सरकारी योजनाओं के लिए यह फिट नहीं बैठता. इधर, 3 महीने कोरोना की बंदी और 3 महीने बालू उठाव पर रोक से सरकारी निर्माण कार्य बाधित हो रहे हैं और सरकारी ठेकेदार भी काफी प्रभावित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में स्थानीयता का मुद्दा फिर गर्माया, वित्त मंत्री ने कही ये बात

जिले में कुल 26 बालू घाट

जिले में कुल 26 बालू घाट हैं, लेकिन इनके अलावा कई ऐसे बालू घाट भी हैं जिनका बंदोबस्त जिला खनन विभाग की ओर से नहीं किया जाता. ऐसे में इन बालू घाटों से बे रोक-टोक खनन माफिया सालों भर जमकर बालू का उठाव करते हैं.

जिले के क्षेत्र के घाटों से होता है अवैध उत्खनन

सरायकेला नगर क्षेत्र

1. संजय नदी

2. मजना घाट

3. राज नगर

ईचागढ़ और चांडिल अनुमंडल का क्षेत्र

1. कपाली डोबो

2. गौरी घाट

3. कंदरबेरा

4. शहर बेड़ा

5. जारगोडीह

6.ख़िरी रायडीह

7.सोढो

8.सपादा

9.सोनाहातू ( बंगाल से सटा)

आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र

1. खरकाई नदी तट का सालडीह घाट

2.आसंगी

3.ट्रांसपोर्ट कॉलोनी

4. बाबा आश्रम

5.सपड़ा

6. बंता नगर

7. जिलिंगगोडा

चोरी छिपे बालू का उठाव और जमाव

इन घाटों से सालों भर चोरी छिपे बालू का उठाव और जमाव किया जाता है. इस मुद्दे पर जब जिला खनन पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. बालू के इस खेल पर जिला खनन विभाग का मौन रहना कई सवालों को खड़ा करता है. जिला खनन विभाग एनजीटी आदेश के सख्ती से पालन का दावा तो करती है, लेकिन समय-समय पर विभाग का यह दावा खोखला साबित होता है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद कांग्रेस शुरू करेगी सदस्यता अभियान, 10 दिनों में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

उपायुक्त का दावा, पूरी तरह है खनन पर रोक

इस मुद्दे पर जिले के वरीय अधिकारी पूरी तरह से अवैध खनन पर रोक की बात करते हैं. जिले के उपायुक्त ने बताया कि हाल के दिनों में जिला पुलिस और खनन विभाग इचागढ़ क्षेत्र से 41 हाइवा को अवैध खनन करते पकड़ा गया है, जिसके बाद से अवैध खनन और भंडारण पूरी तरह बंद है.

बिना बालू के भी कई निर्माण कार्य हैं जारी

अवैध बालू उठाव और भंडारण पर रोक के बावजूद भी कई महत्वपूर्ण स्थानों पर धड़ल्ले से निर्माण और विकास कार्य चल रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब बालू की उपलब्धता कम है तो निर्माण कार्य कम होने चाहिए, लेकिन इस दौरान कई स्थानों पर बड़े-बड़े भवन और निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि इन निर्माण स्थलों पर बालू की बड़ी खेप कैसे पहुंच रही है और बालू की उपलब्धता कम होने के बावजूद निर्माण कार्य गति पूर्वक कैसे चल रहा है.

ये भी पढ़ें- दुमका: इस बार किसानों को मिला प्रकृति का साथ, बेहतरी के लिए सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

जानकार बताते हैं कि बालू खनन नियम अनुकूल होना चाहिए जिसमें मुख्य रुप से ये हैं

  • नदी पर बने पुल से 300 मीटर तक नहीं हो सकता बालू का खन
  • पानी के स्रोत और नदी घाट के 300 मीटर के अंदर खनन पर है पूरी तरह रोक
  • नदी पर बने पुल के आसपास बालू उत्खनन से पुल धंसने, टूटने का बना रहता है खतरा

सरकार ने टिप्पर हाइवा बालू ढुलाई पर लगाई रोक

सरकार के आदेश के बाद खान निदेशक ने राज्य भर में हाइवा या टिप्पर से बालू की ढुलाई पर रोक लगा दी है. हाइवा से बालू उठाव पर रोक के बाद राज्य भर के हाइवा मालिकों का बुरा हाल है. सरायकेला जिले से सटे जमशेदपुर में विगत 5 दिनों से कोल्हान के हाइवा मालिक और चालक हड़ताल पर हैं. कोल्हान टिपर हाइवा एसोसिएशन ने सरकार के फरमान पर विरोध जताते हुए हड़ताल जारी रखी है.

मंत्री चंपई सोरेन ने क्या कहा

सरकार के आदेश के अनुसार, अब बालू का उठाव और ट्रांसपोर्टेशन सिर्फ ट्रैक्टर के माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में हाइवा चालकों की एक बड़ी जमात सरकार के इस निर्णय से प्रभावित है. वैसे तो 3 महीने अभी एनजीटी का बालू उठाव पर रोक है, लेकिन भंडारण स्थल से गंतव्य तक बालू पहुंचाने में अब हाइवा के बदले ट्रैक्टर का प्रयोग किया जाना है. जिससे हाइवा चालक मालिक और इससे जुड़े हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. कोल्हान हाइवा एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आदिवासी कल्याण और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर सरकार के इस आदेश को वापस लेने की मांग की है. मंत्री चंपई सोरेन ने भी हाइवा एसोसिएशन को आश्वस्त किया है कि वे मुख्यमंत्री से पूरे मसले पर बातचीत कर बीच का रास्ता निकालेंगे.

ये भी पढ़ें- रंग लाई मेहनत, 20 साल से मृत पड़ा नाला हुआ जीवित

करोड़ों का राजस्व

बालू की उठाव से भी करोड़ों का राजस्व होता है और हजारों हजार लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ते हैं. ऐसे में जरूरत है जिला प्रशासन को झारखंड स्टेट सैंड माइनिंग पॉलिसी 2017 और खनन विभाग के निर्देशों का पालन करना, ताकि इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके.

सरायकेला: राज्य समेत सरायकेला जिले के बालू घाटों में बालू का उठाव 10 जून से बंद हो गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का जिला खनन विभाग ने फरमान पर अमल करते हुए बालू का उठाव 10 जून से बंद करा दिया है. जिला खनन विभाग ने जिले के तीन बालू घाट संचालकों को पत्र के माध्यम से बालू उत्खनन 15 अक्टूबर तक बंद रखने के देश से अवगत कराया है, लेकिन क्या सच में एनजीटी के आदेश का अमल होता है ? और क्या सच में बालू का उठाव पूरी तरह बंद रहता है? एनजीटी के आदेश के बाद भी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सरायकेला- खरसावां जिले के दर्जनों बालू घाटों पर एनजीटी रोक के बावजूद बालू का उठाव किया जाता है. ऐसे में एनजीटी का आदेश बालू माफियाओं के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होता दिख रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या है एनजीटी का आदेश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश 17 अगस्त 2016 के मुताबिक, मानसून के दौरान नदियों में बालू का उठाव नहीं करना है. एनजीटी के अनुसार मानसून के दौरान नदियां उफनाई ही रहती है, इस दौरान नदियों में बालू का ठहराव होता है, साथ ही नदियों का कटाव भी रुकता है. लिहाजा एनजीटी के आदेश के मुताबिक इस दौरान न ही बालू का उठाव होगा और न ही इन बंदोबस्त घाट से वैधानिक तरीके से बालू खनन किया जाएगा. लेकिन एनजीटी का यह आदेश केवल कागजों पर ही सिमट कर रह जाता है. ऐसा नहीं है कि जिला खनन विभाग एनजीटी के आदेश को लेकर सतर्क नहीं है. विभाग की ओर से समय-समय पर रोक को लेकर कार्रवाई किए जाने का भी दावा किया जाता है, लेकिन कार्रवाई के दौरान जिला खनन विभाग के हाथ खाली रहते हैं और कार्रवाई के कुछ दिन तक माफिया शांत रहने के बाद फिर से सक्रिय हो जाते हैं. रात के अंधेरे में नदी से बालू का जमकर उठाव होता है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के फैंस ने जमशेदपुर में चलाया हस्ताक्षर अभियान, सुसाइड मामले में की जांच की मांग

जिले में तीन बालू घाटों की है बंदोबस्ती

सरायकेला-खरसावां जिले में 2 दर्जन से भी अधिक बालू घाट हैं. जिनमें जिला खनन विभाग की ओर से महज 3 बालू घाटों की बंदोबस्ती की गई है, जहां से बालू का उठाव किया जाता है. इसके बाद अन्य सभी घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव और जमाव किया जाता है. 10 जून से प्रतिवर्ष एनजीटी का फरमान जारी होता है, इससे पहले 2 माह पूर्व से ही बालू माफिया जमकर बालू का खनन किया जाता है और बालों का स्टॉक जमा किया जाता है, ताकि जब एनजीटी की रोक लगे तो ज्यादा कीमतों पर बालों की बिक्री की जा सके.

जिले में बालू के 11 लाइसेंसी स्टॉकिस्ट हैं

सरायकेला जिले में तीन बालू घाट बंदोबस्त के बाद इन घाटों से बालू उठाव कर स्टॉक करने का लाइसेंस जिले के कुल 11 स्टॉकिस्ट के पास जिला खनन विभाग ने दिया है. सूत्र बताते हैं कि ये 11 स्टॉकिस्ट भी 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक स्टॉक में जमा किए गए बालू को जमकर ज्यादा कीमतों पर बेचते हैं, लिहाजा ऐसे में निर्माण और सिविल कार्य का बजट बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए निम्स हैदराबाद में पंजीकरण शुरू

विकास योजनाएं प्रभावित

निर्माण और विकास कार्यों में बालू की अहम भूमिका है. ऐसे में बालू की अनुपलब्धता मानो विकास कार्यों पर ब्रेक लगाती है. वहीं बालू उठाव बंद होने और इससे निर्माण कार्य प्रभावित होने के कारण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार भी हो जाते हैं. अनुमानित आंकड़े के मुताबिक जिले में अरबों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं, जो बालू की अनुपलब्धता के कारण प्रभावित होते हैं.

कोरोना और एनजीटी के रोक से ठेकेदारों की बढ़ी है मुश्किल

प्रतिवर्ष एनजीटी जून से अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक लगाती है. लिहाजा सरकारी कार्य करने वाले ठेकेदार यह मानकर चलते हैं कि 12 महीने के काम को उन्हें 9 महीने के अंदर पूरा कर लेना है, नहीं तो इस 3 महीने के अवधि में ऊंचे दर पर बालू की खरीदारी करनी पड़ती है. ऐसे में निर्माण कार्य की लागत बढ़ जाती है और कार्य कराने वाले ठेकेदार के कमीशन पर इसका असर पड़ता है. सरकारी ठेकेदार बताते हैं कि चोरी छिपे बालू उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन बिना चालान सरकारी और बड़े योजनाओं में इसका लाभ नहीं मिल पाता. छोटे और घरेलू सिविल कार्य में बिना चालान के बालू का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन सरकारी योजनाओं के लिए यह फिट नहीं बैठता. इधर, 3 महीने कोरोना की बंदी और 3 महीने बालू उठाव पर रोक से सरकारी निर्माण कार्य बाधित हो रहे हैं और सरकारी ठेकेदार भी काफी प्रभावित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में स्थानीयता का मुद्दा फिर गर्माया, वित्त मंत्री ने कही ये बात

जिले में कुल 26 बालू घाट

जिले में कुल 26 बालू घाट हैं, लेकिन इनके अलावा कई ऐसे बालू घाट भी हैं जिनका बंदोबस्त जिला खनन विभाग की ओर से नहीं किया जाता. ऐसे में इन बालू घाटों से बे रोक-टोक खनन माफिया सालों भर जमकर बालू का उठाव करते हैं.

जिले के क्षेत्र के घाटों से होता है अवैध उत्खनन

सरायकेला नगर क्षेत्र

1. संजय नदी

2. मजना घाट

3. राज नगर

ईचागढ़ और चांडिल अनुमंडल का क्षेत्र

1. कपाली डोबो

2. गौरी घाट

3. कंदरबेरा

4. शहर बेड़ा

5. जारगोडीह

6.ख़िरी रायडीह

7.सोढो

8.सपादा

9.सोनाहातू ( बंगाल से सटा)

आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र

1. खरकाई नदी तट का सालडीह घाट

2.आसंगी

3.ट्रांसपोर्ट कॉलोनी

4. बाबा आश्रम

5.सपड़ा

6. बंता नगर

7. जिलिंगगोडा

चोरी छिपे बालू का उठाव और जमाव

इन घाटों से सालों भर चोरी छिपे बालू का उठाव और जमाव किया जाता है. इस मुद्दे पर जब जिला खनन पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. बालू के इस खेल पर जिला खनन विभाग का मौन रहना कई सवालों को खड़ा करता है. जिला खनन विभाग एनजीटी आदेश के सख्ती से पालन का दावा तो करती है, लेकिन समय-समय पर विभाग का यह दावा खोखला साबित होता है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद कांग्रेस शुरू करेगी सदस्यता अभियान, 10 दिनों में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

उपायुक्त का दावा, पूरी तरह है खनन पर रोक

इस मुद्दे पर जिले के वरीय अधिकारी पूरी तरह से अवैध खनन पर रोक की बात करते हैं. जिले के उपायुक्त ने बताया कि हाल के दिनों में जिला पुलिस और खनन विभाग इचागढ़ क्षेत्र से 41 हाइवा को अवैध खनन करते पकड़ा गया है, जिसके बाद से अवैध खनन और भंडारण पूरी तरह बंद है.

बिना बालू के भी कई निर्माण कार्य हैं जारी

अवैध बालू उठाव और भंडारण पर रोक के बावजूद भी कई महत्वपूर्ण स्थानों पर धड़ल्ले से निर्माण और विकास कार्य चल रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब बालू की उपलब्धता कम है तो निर्माण कार्य कम होने चाहिए, लेकिन इस दौरान कई स्थानों पर बड़े-बड़े भवन और निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि इन निर्माण स्थलों पर बालू की बड़ी खेप कैसे पहुंच रही है और बालू की उपलब्धता कम होने के बावजूद निर्माण कार्य गति पूर्वक कैसे चल रहा है.

ये भी पढ़ें- दुमका: इस बार किसानों को मिला प्रकृति का साथ, बेहतरी के लिए सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

जानकार बताते हैं कि बालू खनन नियम अनुकूल होना चाहिए जिसमें मुख्य रुप से ये हैं

  • नदी पर बने पुल से 300 मीटर तक नहीं हो सकता बालू का खन
  • पानी के स्रोत और नदी घाट के 300 मीटर के अंदर खनन पर है पूरी तरह रोक
  • नदी पर बने पुल के आसपास बालू उत्खनन से पुल धंसने, टूटने का बना रहता है खतरा

सरकार ने टिप्पर हाइवा बालू ढुलाई पर लगाई रोक

सरकार के आदेश के बाद खान निदेशक ने राज्य भर में हाइवा या टिप्पर से बालू की ढुलाई पर रोक लगा दी है. हाइवा से बालू उठाव पर रोक के बाद राज्य भर के हाइवा मालिकों का बुरा हाल है. सरायकेला जिले से सटे जमशेदपुर में विगत 5 दिनों से कोल्हान के हाइवा मालिक और चालक हड़ताल पर हैं. कोल्हान टिपर हाइवा एसोसिएशन ने सरकार के फरमान पर विरोध जताते हुए हड़ताल जारी रखी है.

मंत्री चंपई सोरेन ने क्या कहा

सरकार के आदेश के अनुसार, अब बालू का उठाव और ट्रांसपोर्टेशन सिर्फ ट्रैक्टर के माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में हाइवा चालकों की एक बड़ी जमात सरकार के इस निर्णय से प्रभावित है. वैसे तो 3 महीने अभी एनजीटी का बालू उठाव पर रोक है, लेकिन भंडारण स्थल से गंतव्य तक बालू पहुंचाने में अब हाइवा के बदले ट्रैक्टर का प्रयोग किया जाना है. जिससे हाइवा चालक मालिक और इससे जुड़े हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. कोल्हान हाइवा एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आदिवासी कल्याण और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर सरकार के इस आदेश को वापस लेने की मांग की है. मंत्री चंपई सोरेन ने भी हाइवा एसोसिएशन को आश्वस्त किया है कि वे मुख्यमंत्री से पूरे मसले पर बातचीत कर बीच का रास्ता निकालेंगे.

ये भी पढ़ें- रंग लाई मेहनत, 20 साल से मृत पड़ा नाला हुआ जीवित

करोड़ों का राजस्व

बालू की उठाव से भी करोड़ों का राजस्व होता है और हजारों हजार लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ते हैं. ऐसे में जरूरत है जिला प्रशासन को झारखंड स्टेट सैंड माइनिंग पॉलिसी 2017 और खनन विभाग के निर्देशों का पालन करना, ताकि इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.