सरायकेलाः जिले में अवैध बालू खनन और उठाव की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने अनुमंडलस्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स गठित कर बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान मौके से अवैध बालू ले जाते तीन हाइवा को जब्त किया गया. वहीं मौका पाकर तीनों चालक फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- खूंटीः अवैध बालू लदा दो हाइवा जब्त, दो माफिया गिरफ्तार
जिले में लगातार हो रहे अवैध बालू खनन और उठाव की शिकायत मिलने के बाद सरायकेला एसपी ने अनुमंडल स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स गठित कर अवैध बालू खनन करने वाले बालू माफिया पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ईचागढ़ थाना क्षेत्र से अवैध बालू ले जाते तीन हाइवा को जब्त किया गया. जिनके पास से वैध कागजात नहीं मिलने पर तीनों हाइवा को थाना ले जाया गया. जहां मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि इस दौरान तीनों हाइवा चालक भागने में सफल रहे.