ETV Bharat / state

सरायकेला: नशा कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अवैध अफीम डोडा और शराब बरामद - सरायकेला में नशे का कारोबार जोरों पर

सरायकेला जिले में नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर भारी मात्रा में सियाडीह गांव में अवैध अफीम डोडा, देसी महुआ शराब बरामद किया.

शराब बरामद
शराब बरामद
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 8:35 AM IST

सरायकेला: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराडीह और सियाडीह गांव में अवैध अफीम डोडा, देसी महुआ शराब के कारोबारियों पर पुलिस ने नकेल कसी है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने यहां भारी मात्रा में अफीम डोडा और देसी शराब जब्त कर नष्ट किया है.

सरायकेला पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई थाना अंतर्गत दरभंगा ओ पी के पतराडीह और सियादिह गांव में अफीम डोडा और अवैध देसी शराब कारोबार के विरुद्ध छापेमारी कर पुलिस ने सियाडीह गांव के निवासी छगन मुंडा के घर से अवैध अफीम डोडा , डोडा चूर्ण , डोडा पीसने वाला मशीन, देसी महुआ शराब, और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को जब्त किया गया.

यह भी पढ़ेंः रांची के लालमुनि कॉम्प्लेक्स में देर रात लगी भीषण आग, घंटों मची रही अफरा-तफरी

इस दौरान पुलिस ने यहां 200 किलोग्राम जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया मौके से पुलिस ने डोडा पीसने वाला मशीन ,14 किलोग्राम अफीम ,35 किलोग्राम अफीम चूर्ण , 20 लीटर महुआ देसी शराब समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.

हालांकि पुलिस के इस छापेमारी अभियान के बीच अवैध कारोबार का संचालन कर रहा छगन मुंडा मौके से फरार होने में सफल रहा है , जबकि पुलिस द्वारा उसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

सरायकेला: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराडीह और सियाडीह गांव में अवैध अफीम डोडा, देसी महुआ शराब के कारोबारियों पर पुलिस ने नकेल कसी है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने यहां भारी मात्रा में अफीम डोडा और देसी शराब जब्त कर नष्ट किया है.

सरायकेला पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई थाना अंतर्गत दरभंगा ओ पी के पतराडीह और सियादिह गांव में अफीम डोडा और अवैध देसी शराब कारोबार के विरुद्ध छापेमारी कर पुलिस ने सियाडीह गांव के निवासी छगन मुंडा के घर से अवैध अफीम डोडा , डोडा चूर्ण , डोडा पीसने वाला मशीन, देसी महुआ शराब, और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को जब्त किया गया.

यह भी पढ़ेंः रांची के लालमुनि कॉम्प्लेक्स में देर रात लगी भीषण आग, घंटों मची रही अफरा-तफरी

इस दौरान पुलिस ने यहां 200 किलोग्राम जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया मौके से पुलिस ने डोडा पीसने वाला मशीन ,14 किलोग्राम अफीम ,35 किलोग्राम अफीम चूर्ण , 20 लीटर महुआ देसी शराब समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.

हालांकि पुलिस के इस छापेमारी अभियान के बीच अवैध कारोबार का संचालन कर रहा छगन मुंडा मौके से फरार होने में सफल रहा है , जबकि पुलिस द्वारा उसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.