सरायकेला: जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोग होम्योपैथी दवाओं का सेवन कर रहे हैं. इसके इलाज में होम्योपैथी दवा को कारगर माना जा रहा है.
कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद भारत सरकार के आयुष विभाग ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही लोगों को इसके लक्षण और बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. कोरोना वायरस के बचाव और इलाज को लेकर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई है. जिसे अब होम्योपैथी के जरिए भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-चतरा वासियों के संग होली के रंग में रंगे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, हुआ धमाल
मास्क का करें प्रयोग
कोरोना वायरस के लक्षण में मुख्य रूप से बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सर्दी-जुकाम, खांसी, नाक से लगातार पानी बहना और धीरे-धीरे शरीर के अंगों का काम करना बंद हो जाना कोरोना वायरस के लक्षण हैं. इस वायरस से निपटने के लिए मुख्य रूप से कच्चे मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए और खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धो लेना चाहिए.
लोग जता रहे होम्योपैथी पर भरोसा
होम्योपैथी चिकित्सा कारगर होने के साथ सस्ती भी है, जिसे लेकर ग्रामीण इलाकों के लोग इस पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रेनू शर्मा ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार के आयुष विभाग ने महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई है. उनका कहना है कि इस वायरस से बचने के लिए होम्योपैथी चिकित्सा सफल माना जा रहा है.