सरायकेला: इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के आवास पर सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व विधायक समेत परिजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना. पिछले दिनों पूर्व विधायक अरविंद सिंह के छोटे भाई प्रवीण सिंह का आकस्मिक निधन होने पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने शोक जताया और परिजनों को ढांढस बंधाया.
ये भी पढ़ें- डॉ. ओपी आनंद को हथकड़ी लगाने पर IMA ने किया विरोध, कार्रवाई पर जताई आपत्ति
स्वास्थ्य मंत्री ने मौजूद लोगों से स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की और संज्ञान में आए स्वास्थ्य संबंधित मामलों को दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, जो शुभ संकेत है. वहीं, बताया कि सरकार के प्रयास से वैक्सीनेशन कार्य भी बेहतर चल रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस के भी नेतागण मौजूद रहे. वहीं, 111 सेव लाइफ अस्पताल संचालक डॉ ओपी आनंद पर दर्ज मामले के संबंध में कुछ भी बोलने से फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री ने इनकार किया.
पिछले दिनों सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर 2 स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के दौरान अस्पताल के प्रबंधक डॉ. ओपी आनंद ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी सिविल सर्जन के खिलाफ अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया था. जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इलाज में लापरवाही के आरोप में उनके खिलाफ एक मरीज ने एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.