सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में रविवार को कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां गीता कोड़ा रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंची. वहीं, स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से सांसद का स्वागत किया. जहां उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे मजबूती के साथ महागठबंधन के रणनीति के बाद मैदान में उतरेगी.
इस मौके पर पूरे कोल्हान क्षेत्र में औद्योगिक मंदी के लिए गीता कोड़ा ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की सरकार के सारे वादे हवा-हवाई हैं. वहीं उन्हेंने कहा कि इस बीच सरकार अविलंब अगले एक सालों तक मंदी के शिकार मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करें.
ये भी देखें- केंद्रीय वित्त मंत्री के घोषणाओं के बाद व्यवसायियों में जगी आस, उद्योग सचिव ने उद्यमियों को दिलाया भरोसा
विधानसभा चुनाव की है पूरी तैयारी
इधर, आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी के संबंध में गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पश्चिम सिंहभूम में पूरी तरह अपने जड़ें जमाए बैठी है. जिसका नतीजा है कि इस क्षेत्र से इन्हें सांसद का ताज मिला है . इन्होंने दावा किया कि जल्द ही पार्टी के आला नेता गठबंधन संबंधित फैसले लेकर चुनावी शंखनाद करेंगे .