ETV Bharat / state

सरायकेला: चांडिल डैम के पांच फाटक खोले गए, जलस्तर घटना शुरू - Chandil Dam of Seraikela

सरायकेला में लगातार बारिश होने से चांडिल डैम के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को जलस्तर इतना बढ़ गया कि डैम के आसपास के दर्जनों गांवों के डूबने का खतरा मंडराने लगा था. विधायक सविता महतो के प्रयास से शनिवार को चांडिल डैम के 5 फाटक खोले गए. इसके बाद डैम का जलस्तर कम होने लगा है.

mla savita mahto opened gates of chandil dam in seraikela
सरायकेला: विधायक सविता महतो की सूझबूझ आई काम, डूबने से बचे 43 विस्थापित गांव
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:56 AM IST

सरायकेला: शुक्रवार को चांडिल डैम का जलस्तर 181 मीटर पार कर गया. डैम का जलस्तर बढ़ने से 43 विस्थापित गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था. डैम का पानी लोगों के घरों की ओर बढ़ रहा था. बाढ़ की बढ़ते स्थिति को देखते हुए विधायक सविता महतो ने सीएम हेमंत सोरेन से बात कर चांडिल डैम के फाटक खुलवाए. फिलहाल शनिवार को डैम के पांच फाटक खुलने से जलस्तर कम होने लगा है.

इसे भी पढ़ें- लौट चले परदेस... कोरोना से उखड़ती सांसों पर भारी पड़ रही पेट की आग, मजबूरी में पलायन कर रहे मजदूर

बता दें कि इससे पहले डैम के बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने दिल्ली दौरे पर गए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने डैम के फाटक खोलने का निर्देश दिया. इसके बाद चांडिल एसडीओ ने डैम के 5 फाटक खुलवाए.

जलस्तर बढ़ने से बनी थी बाढ़ की स्थिति

स्वर्णरेखा नदी पर स्थित चांडिल डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी होने और डैम के जलस्तर को 181 मीटर पार करने के बाद विस्थापित कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था. 2 दिन पहले कई पुल पुलिया सड़क नाली में बाढ़ का असर नजर आने लगा था, जिससे कई गांवों का दूसरे गांवों से संपर्क भी टूट गया था.

सरायकेला: शुक्रवार को चांडिल डैम का जलस्तर 181 मीटर पार कर गया. डैम का जलस्तर बढ़ने से 43 विस्थापित गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था. डैम का पानी लोगों के घरों की ओर बढ़ रहा था. बाढ़ की बढ़ते स्थिति को देखते हुए विधायक सविता महतो ने सीएम हेमंत सोरेन से बात कर चांडिल डैम के फाटक खुलवाए. फिलहाल शनिवार को डैम के पांच फाटक खुलने से जलस्तर कम होने लगा है.

इसे भी पढ़ें- लौट चले परदेस... कोरोना से उखड़ती सांसों पर भारी पड़ रही पेट की आग, मजबूरी में पलायन कर रहे मजदूर

बता दें कि इससे पहले डैम के बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने दिल्ली दौरे पर गए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने डैम के फाटक खोलने का निर्देश दिया. इसके बाद चांडिल एसडीओ ने डैम के 5 फाटक खुलवाए.

जलस्तर बढ़ने से बनी थी बाढ़ की स्थिति

स्वर्णरेखा नदी पर स्थित चांडिल डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी होने और डैम के जलस्तर को 181 मीटर पार करने के बाद विस्थापित कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था. 2 दिन पहले कई पुल पुलिया सड़क नाली में बाढ़ का असर नजर आने लगा था, जिससे कई गांवों का दूसरे गांवों से संपर्क भी टूट गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.