ETV Bharat / state

सरायकेला से ले जाकर पंजाब में नशा खपाने की थी तैयारी, चार गिरफ्तार

सरायकेला में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. बुधवार को भी पुलिस ने सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पाम्पड़ा पेट्रोल के पास छापेमारी की. इस दौरान 4 लोगों को डोडा की खरीद बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया.

Four opium smugglers arrested in Seraikela
चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:00 PM IST

सरायकेला: जिले में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पाम्पड़ा पेट्रोल के पास पुलिस के गश्ती दल के अंकीत अंजन ने बड़ी कार्रवाई कर कुल 4 लोगों को डोडा की खरीद बिक्री में गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसडीपीओ
इसे भी पढे़ं: असामाजिक तत्वों ने पोल्ट्री फार्म में लगाई आग, मुश्किल से आग पर पाया काबू

सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस पार्टी अंकीत अंजन जब पाम्पड़ा पेट्रोल पंप पहुंचे तो एक ट्रक पर दो व्यक्ति एक बोरे को चढ़ा रहा था, मौके पर पुलिस पार्टी के पहुंचते देख दोनों व्यक्ति भागने लगे, पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा. गिरफ्तार 32 वर्षीय मनोज तैसुम और 23 वर्षीय श्रीनाथ गोप खरसावां थाना अंतर्गत आमदा ओपी के बडामसाल का रहने वाले हैं. उसने पुलिस को बताया कि दोनों ही डोडा पंजाब के ट्रक ड्राइवर को बेच रहा था. पुलिस ने मौके पर खरीदने वाले पंजाब के जगरांव थाना अंतर्गत डाल्ला गांव निवासी (35 वर्ष) निर्मलजीत सिंह और डेरका गांव निवासी जगतार सिंह को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से प्लास्टिक में 15 किलो डोडा बरामद किया. पुलिस ने एक ट्रक , मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल भी बरामद किया है.

सरायकेला: जिले में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पाम्पड़ा पेट्रोल के पास पुलिस के गश्ती दल के अंकीत अंजन ने बड़ी कार्रवाई कर कुल 4 लोगों को डोडा की खरीद बिक्री में गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसडीपीओ
इसे भी पढे़ं: असामाजिक तत्वों ने पोल्ट्री फार्म में लगाई आग, मुश्किल से आग पर पाया काबू

सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस पार्टी अंकीत अंजन जब पाम्पड़ा पेट्रोल पंप पहुंचे तो एक ट्रक पर दो व्यक्ति एक बोरे को चढ़ा रहा था, मौके पर पुलिस पार्टी के पहुंचते देख दोनों व्यक्ति भागने लगे, पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा. गिरफ्तार 32 वर्षीय मनोज तैसुम और 23 वर्षीय श्रीनाथ गोप खरसावां थाना अंतर्गत आमदा ओपी के बडामसाल का रहने वाले हैं. उसने पुलिस को बताया कि दोनों ही डोडा पंजाब के ट्रक ड्राइवर को बेच रहा था. पुलिस ने मौके पर खरीदने वाले पंजाब के जगरांव थाना अंतर्गत डाल्ला गांव निवासी (35 वर्ष) निर्मलजीत सिंह और डेरका गांव निवासी जगतार सिंह को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से प्लास्टिक में 15 किलो डोडा बरामद किया. पुलिस ने एक ट्रक , मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.