सरायकेला: जिले के गम्हरिया स्थित शहनाई भवन में सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी की सदस्यता अभियान (Congress Membership Campaign) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय शामिल हुए. सुबोध कांत सहाय ने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने के लिए शीर्ष नेतृत्व के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के सदस्यता अभियान से विधायक 'आउट', संगठन के नेताओं को जिम्मेदारी
इस क्रम में वरीय नेताओं को प्रभार और कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है. इसी के तहत 18 अप्रैल को जिलेभर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे और 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं. सदस्यता अभियान कार्यक्रम में वरीय कांग्रेसी नेता फूलकांत झा, जिलाध्यक्ष छोटे राय किस्कु, कपाली नगर परिषद अध्यक्ष शोभारानी महतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष बेबी सिंह, जिला प्रवक्ता प्रकाश राजू समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे
यूपी में भाजपा ने की है धर्म की आड़ में राजनीति: सुबोध कांत सहाय ने यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह धर्म की राजनीति नहीं करती, जबकि भाजपा धर्म की आड़ में भरसक राजनीति का प्रयास करती है. जिसका नतीजा यूपी चुनाव में देखने को मिला है. वहीं झारखंड में महागठबंधन दल में जारी खींचतान पर सुबोध कांत सहाय ने कहा कि महागठबंधन में खींचतान बनी रहती है, लेकिन महागठबंधन दल के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बेहतर तरीके से चल रही है.