सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गंजिया-बराज निर्माण को लेकर अनियमितता और वादाखिलाफी के विरोध में गंजिया-बराज विस्थापित एकता मंच ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने सरायकेला विधायक और मंत्री चंपई सोरेन पर निशाना साधते हुए उनके समर्थकों पर जनता को धमकाने का आरोप लगाया है.
पूर्व विधायक ने कहा कि बराज निर्माण में फिलहाल स्थानीय लोगों को रोजगार से दूर किया गया. वहीं, आज तक विस्थापितों को उचित मुआवजा भी विभाग की ओर से नहीं दिया जा सका हैं. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि बराज के चारों ओर छोर पर गार्ड वाल निर्माण को भी अधूरा छोड़ दिया गया है और इस बीच बराज में जल भंडारण भी शुरू किया गया है. जिससे विस्थापितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साधु महतो ने स्वर्णरेखा परियोजना के संबंधित पदाधिकारियों पर यह भी आरोप लगाया कि बराज निर्माण योजना शुरू होने से पहले ही विस्थापित गांव के विकास, सिंचाई और पेयजल संबंधित योजना ग्रामीणों को मुहैया कराने के मामले में अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया गया है.
और पढ़ें- चाईबासा: मौत को आमंत्रित करते सड़क पर बने गड्ढे, पथ निर्माण विभाग के लापरवाही से जा सकती है जान
मंत्री चंपई सोरेन के समर्थकों पर विस्थापितों को डराने-धमकाने का आरोप
पूर्व बीजेपी विधायक साधु चरण महतो ने हेमंत सरकार के मंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया है. साधु चरण महतो ने कहा कि वह स्थानीय विस्थापितों को डराने का काम कर रहे हैं. साधु महतो ने मंत्री चंपई सोरेन से आग्रह किया कि वे समर्थकों को समझाने बुझाने का प्रयास करें, ताकि मामला ना बिगड़े और लोगों को परेशानी ना हो.