ETV Bharat / state

सरायकेला: पूर्व विधायक ने मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, गंजिया बराज निर्माण के अनियमितता पर उठाए सवाल

सरायकेला के पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने हेमंत सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक चंपई सोरेन पर जनता को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. सोमवार को गंजिया-बराज निर्माण विस्थापित एकता मंच के कोर कमेटी के बैनर तले बैठक कर मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Former BJP MLA accused of bullying against Champai Soren in seraikela
समर्थकों के साथ बैठक करते साधु यादव
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 8:06 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गंजिया-बराज निर्माण को लेकर अनियमितता और वादाखिलाफी के विरोध में गंजिया-बराज विस्थापित एकता मंच ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने सरायकेला विधायक और मंत्री चंपई सोरेन पर निशाना साधते हुए उनके समर्थकों पर जनता को धमकाने का आरोप लगाया है.

साधु चरण महतो का बयान
ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के आवास पर सोमवार को गंजिया-बराज निर्माण विस्थापित एकता मंच के कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें बराज निर्माण अनियमितता और स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी. कोर कमेटी बैठक के दौरान साधु चरण महतो ने स्वर्णरेखा और इसके परियोजना से प्रस्तावित बराज निर्माण में गंभीर अनियमितता का आरोप परियोजना के प्रशासक समेत संबंधित अधिकारियों पर लगाया है.

पूर्व विधायक ने कहा कि बराज निर्माण में फिलहाल स्थानीय लोगों को रोजगार से दूर किया गया. वहीं, आज तक विस्थापितों को उचित मुआवजा भी विभाग की ओर से नहीं दिया जा सका हैं. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि बराज के चारों ओर छोर पर गार्ड वाल निर्माण को भी अधूरा छोड़ दिया गया है और इस बीच बराज में जल भंडारण भी शुरू किया गया है. जिससे विस्थापितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साधु महतो ने स्वर्णरेखा परियोजना के संबंधित पदाधिकारियों पर यह भी आरोप लगाया कि बराज निर्माण योजना शुरू होने से पहले ही विस्थापित गांव के विकास, सिंचाई और पेयजल संबंधित योजना ग्रामीणों को मुहैया कराने के मामले में अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया गया है.

और पढ़ें- चाईबासा: मौत को आमंत्रित करते सड़क पर बने गड्ढे, पथ निर्माण विभाग के लापरवाही से जा सकती है जान

मंत्री चंपई सोरेन के समर्थकों पर विस्थापितों को डराने-धमकाने का आरोप

पूर्व बीजेपी विधायक साधु चरण महतो ने हेमंत सरकार के मंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया है. साधु चरण महतो ने कहा कि वह स्थानीय विस्थापितों को डराने का काम कर रहे हैं. साधु महतो ने मंत्री चंपई सोरेन से आग्रह किया कि वे समर्थकों को समझाने बुझाने का प्रयास करें, ताकि मामला ना बिगड़े और लोगों को परेशानी ना हो.

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गंजिया-बराज निर्माण को लेकर अनियमितता और वादाखिलाफी के विरोध में गंजिया-बराज विस्थापित एकता मंच ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने सरायकेला विधायक और मंत्री चंपई सोरेन पर निशाना साधते हुए उनके समर्थकों पर जनता को धमकाने का आरोप लगाया है.

साधु चरण महतो का बयान
ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के आवास पर सोमवार को गंजिया-बराज निर्माण विस्थापित एकता मंच के कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें बराज निर्माण अनियमितता और स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी. कोर कमेटी बैठक के दौरान साधु चरण महतो ने स्वर्णरेखा और इसके परियोजना से प्रस्तावित बराज निर्माण में गंभीर अनियमितता का आरोप परियोजना के प्रशासक समेत संबंधित अधिकारियों पर लगाया है.

पूर्व विधायक ने कहा कि बराज निर्माण में फिलहाल स्थानीय लोगों को रोजगार से दूर किया गया. वहीं, आज तक विस्थापितों को उचित मुआवजा भी विभाग की ओर से नहीं दिया जा सका हैं. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि बराज के चारों ओर छोर पर गार्ड वाल निर्माण को भी अधूरा छोड़ दिया गया है और इस बीच बराज में जल भंडारण भी शुरू किया गया है. जिससे विस्थापितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साधु महतो ने स्वर्णरेखा परियोजना के संबंधित पदाधिकारियों पर यह भी आरोप लगाया कि बराज निर्माण योजना शुरू होने से पहले ही विस्थापित गांव के विकास, सिंचाई और पेयजल संबंधित योजना ग्रामीणों को मुहैया कराने के मामले में अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया गया है.

और पढ़ें- चाईबासा: मौत को आमंत्रित करते सड़क पर बने गड्ढे, पथ निर्माण विभाग के लापरवाही से जा सकती है जान

मंत्री चंपई सोरेन के समर्थकों पर विस्थापितों को डराने-धमकाने का आरोप

पूर्व बीजेपी विधायक साधु चरण महतो ने हेमंत सरकार के मंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया है. साधु चरण महतो ने कहा कि वह स्थानीय विस्थापितों को डराने का काम कर रहे हैं. साधु महतो ने मंत्री चंपई सोरेन से आग्रह किया कि वे समर्थकों को समझाने बुझाने का प्रयास करें, ताकि मामला ना बिगड़े और लोगों को परेशानी ना हो.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.