सरायकेला: भारत एक सनातन देश है, जहां का सनातन धर्म महान है, विश्व में भारत सनातन धर्म के लिए विख्यात है. ऐसे में कुछ लोगों द्वारा स्वार्थ सिद्धि के लिए सनातन धर्म पर विवादित बयान देकर समाज तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. ये बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह कांग्रेस नेता मधु कोड़ा ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में कहीं.
भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ के मौके पर सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया. प्रथम वर्षगांठ समारोह के उपलक्ष्य पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने डीएमके के सीएम स्टालिन और ए राजा पर निशाना साधा. मधु कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे विवादित बयानबाजी करने वाले नेताओं को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. कांग्रेस पार्टी सर्व धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जहां सभी भाषा और धर्म की एक समानता हैं.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भारत जोड़ो यात्रा के वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घबराकर गैस सिलेंडरों के दामों में 200 रुपये की कटौती कर दी. उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, जिसे रोकने में केंद्र सरकार विफल है. ऐसे में आगामी चुनाव में जुमलेबाजों की सरकार को कांग्रेस पार्टी उखाड़ फेंकेगी.
कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्रीः भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित पदयात्रा में कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी नेताओं का जुटान हुआ. जहां पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आकाशवाणी चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक पैदल पदयात्रा करते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद एक जनसभा को भी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा संबोधित भी किया गया. इस मौके पर सरायकेला कांग्रेस जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, विधानसभा प्रभारी परितोष सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे.