सरायकेला: तटीय क्षेत्रों में इन दिनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से पास के गांवों के डूबने का खतरा बना हुआ है. ओडिशा के व्यंगबिल डैम से आज पानी छोड़े जाने की आशंका व्यक्त की गई है. जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ के खतरे को देखते हुए तटीय और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में मानसून सक्रियः राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन जिला प्रशासन (district administration) की ओर से किसी भी आपदा को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत पहले ही दी जा चुकी है. सरायकेला में नदियां उफान पर हैं. ओडिशा के व्यंगबिल डैम (Vyangbil Dam) से गुरुवार दोपहर तक पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. अगर नदी का जलस्तर बढ़ता है तो आसपास के कई गांव जलमग्न हो जाएंगे. ऐसी हालत में इलाके की स्थिति भयावह हो सकती है.
सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग डूबा
बारिश के चलते नदियों के बढ़े जलस्तर से सरायकेला खरसावां (Seraikela-Kharsawan) के खप्पर शाही स्थित पुराना पुल फिर डूब गया है. जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नदियों का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क भी कटने की आशंका जाहिर की गई है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि गुरुवार दोपहर तक ओडिशा के व्यंगबिल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.