सरायकेला: जिला उपायुक्त ए दोड्डे की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांगुडीह सह कोविड समर्पित हेल्थ सेंटर मानगुडीह सरायकेला से चार और सदर हॉस्पिटल सरायकेला से एक व्यक्ति को चिकित्सीय जांच के बाद तालियों से अभिवादन करते हुए पुष्प गुच्छ देकर विदा किया गया. इस दौरान उपयुक्त महोदय ने बताया कि सभी व्यक्ति को आवश्यक सामग्री और सभी दिशा निर्देशों के साथ 7 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 1748 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1396 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलावासियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में अब तक सभी 35 कोरोना संक्रमण की संख्या है. इसमें पूर्व में ही 9 रविवार को 5 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ स्वस्थ हुए सभी लोगों की संख्या 14 हो गई है. वहीं, संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब सिर्फ 21 रह गई है. जो पूरी तरह से इलाजरत हैं, जिनके जल्दी ही पूरी तरह स्वस्थ होने की संभावना है. सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिये विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है. बता दें कि मांगुडीह में स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से विदा हुए संक्रमित 4 व्यक्तियों में से सभी 3 (महिला) खरसावां प्रखंड की और 1 व्यक्ति गम्हरिया प्रखंड के रहने वाले हैं. वहीं, 1 व्यक्ति जो सरायकेला सदर हॉस्पिटल से विदा हुआ है, वह ईचागढ़ प्रखंड का रहने वाला है.