सरायकेला: जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे स्थित एक होटल में आग लग गई. हादसे में होटल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. होटल मालिक का कहना है कि हादसे में उसे लाखों का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-रांचीः लालू प्रसाद से बेटी चंदा यादव और दामाद विक्रम सिंह ने मुलाकात की
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अचानक कपाली न्यू ब्रिज सड़क किनारे स्थित बंद गणेश होटल में स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखीं. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मशक्कत से आग काबू पाया. गनीमत रही कि होटल बंद था और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बाद में मौके पर पहुंचे होटल के मालिक रामजी सिंह ने बताया कि फिलहाल आगजनी की घटना का कारण पता नहीं चल सका है. घटना में होटल के अंदर रखे सभी फर्नीचर जल गए. वहीं डीप फ्रिज समेत इनवर्टर आदि भी जल गए हैं, जिससे होटल मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.