सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-17 की महिला वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने जिला पुलिस समेत आदित्यपुर थाना में जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है. दरअसल, वार्ड पार्षद महिला कांग्रेस नेत्री के कोर्ट मैरिज की गवाह है, जिसे लेकर इन्हें कुछ लोगों द्वारा जबरन डराया धमकाया जा रहा है.
आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग
महिला वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने नगर निगम के अपने पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी से मुलाकात की, जहां उन्होंने जान माल सुरक्षा की लिखित गुहार लगाई है. इससे पूर्व में पार्षद को दो व्यक्तियों द्वारा फोन पर शादी के लिए गवाह नहीं बनने को लेकर डराया धमकाया गया था और अभद्र व्यवहार किया गया था. इसे लेकर महिला पार्षद ने थाने में शिकायत की थी. इधर एक बार फिर महिला पार्षद ने अपने अन्य पार्षदों के समर्थन से मामले की जांच करते हुए धमकी देने वाले आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, ट्रक चालकों से करते थे लूटपाट
7 अक्टूबर को रजिस्ट्रार के पास शादी
कांग्रेस की एक महिला पदाधिकारी पार्टी के ही एक कार्यकर्ता के साथ प्रेम संबंध में थी. नतीजतन दोनों ने शादी करने का मन बनाया, इस बीच पार्टी से जुड़े प्रेमी युवक ने शादी से इनकार किया, लेकिन महिला कार्यकर्ता और वार्ड पार्षद नीतू शर्मा के दबाव में आकर युवक ने शादी के लिए हामी भर दी, जबकि कांग्रेस पार्टी के ही कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस शादी के पक्ष में नहीं हैं. नतीजतन इन्होंने महिला पदाधिकारी को लंबे अरसे तक बरगलाय रखा. बाद में रजिस्ट्रार के पास दोनों ने शादी का आवेदन दिया, जिसमें महिला वार्ड पार्षद नीतू शर्मा समेत एक अन्य युवक गवाह बने. इसके बाद महिला पार्षद को धमकी मिलनी शुरू हो गई. 7 अक्टूबर को रजिस्ट्रार के पास शादी की तारीख मुकर्रर हुई है. इस बीच महिला वार्ड पार्षद ने कांग्रेस नेत्री और अपनी सुरक्षा की मांग जिला पुलिस प्रशासन से की है.