सरायकेला: जिले के दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में मादा हाथी लक्ष्मी ने बीती रात दम तोड़ दिया. मादा हाथी लक्ष्मी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी.
वन विभाग के चिकित्सक ने मादा हाथी को बचाने की पूरी कोशिश की. वहीं, मादा हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी और लक्ष्मी के साथ अन्य 3 हाथियों चंपा, रजनी और गंगा की देखरेख करने वाला महावत भी दुखी है. वन विभाग के अधिकारी भी लक्ष्मी की मौत से मायूस नजर आए.
ये भी पढ़ें- BJP की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कांग्रेस ने कांके सीट के प्रत्याशी समरी लाल की उम्मीदवारी रद्द करने की रखी मांग
मादा हाथी की मौत को लेकर दलमा वाइल्डलाइफ रेंज ऑफिसर ने बताया कि लक्ष्मी की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई. हालांकि नियति के आगे इंसानी ताकत हार गई और देर रात उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि विधिवत पोस्टमार्टम के बाद मादा हाथी को दफनाया गया.