ETV Bharat / state

सरायकेला: दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में लंबी बीमारी के बाद 'लक्ष्मी' की मौत, वन अधिकारी मायूस

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 12:29 PM IST

सरायकेला के दलमा वन्य प्राणी में मादा हाथी की मौत हो गई. वन्य विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को दफना दिया.

Female elephant died in Seraikela
दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में मादा हाथी की मौत

सरायकेला: जिले के दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में मादा हाथी लक्ष्मी ने बीती रात दम तोड़ दिया. मादा हाथी लक्ष्मी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

वन विभाग के चिकित्सक ने मादा हाथी को बचाने की पूरी कोशिश की. वहीं, मादा हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी और लक्ष्मी के साथ अन्य 3 हाथियों चंपा, रजनी और गंगा की देखरेख करने वाला महावत भी दुखी है. वन विभाग के अधिकारी भी लक्ष्मी की मौत से मायूस नजर आए.

ये भी पढ़ें- BJP की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कांग्रेस ने कांके सीट के प्रत्याशी समरी लाल की उम्मीदवारी रद्द करने की रखी मांग

मादा हाथी की मौत को लेकर दलमा वाइल्डलाइफ रेंज ऑफिसर ने बताया कि लक्ष्मी की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई. हालांकि नियति के आगे इंसानी ताकत हार गई और देर रात उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि विधिवत पोस्टमार्टम के बाद मादा हाथी को दफनाया गया.

सरायकेला: जिले के दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में मादा हाथी लक्ष्मी ने बीती रात दम तोड़ दिया. मादा हाथी लक्ष्मी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

वन विभाग के चिकित्सक ने मादा हाथी को बचाने की पूरी कोशिश की. वहीं, मादा हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी और लक्ष्मी के साथ अन्य 3 हाथियों चंपा, रजनी और गंगा की देखरेख करने वाला महावत भी दुखी है. वन विभाग के अधिकारी भी लक्ष्मी की मौत से मायूस नजर आए.

ये भी पढ़ें- BJP की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कांग्रेस ने कांके सीट के प्रत्याशी समरी लाल की उम्मीदवारी रद्द करने की रखी मांग

मादा हाथी की मौत को लेकर दलमा वाइल्डलाइफ रेंज ऑफिसर ने बताया कि लक्ष्मी की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई. हालांकि नियति के आगे इंसानी ताकत हार गई और देर रात उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि विधिवत पोस्टमार्टम के बाद मादा हाथी को दफनाया गया.

Intro: सरायकेला के दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में मादा हाथी लक्ष्मी ने बीती रात दम तोड़ दिया. चौंकिए मत लक्ष्मी कोई इंसान नहीं, बल्कि लक्ष्मी दलमा वन्य प्राणी आश्रयनी की सबसे प्रिय मादा हाथी थी.

Body:वैसे मादा हाथी लक्ष्मी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. हालांकि वन विभाग और विभाग के चिकित्सक लक्ष्मी को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा, लेकिन लक्ष्मी ने साथ छोड़ दिया. उधर लक्ष्मी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी और लक्ष्मी के साथ अन्य तीन हाथियों चंपा, रजनी और गंगा की देखरेख करने वाला महावत भी दुखी है. इंसान ही नहीं जानवरों को दुख होता है जब अपने साथ छोड़ जाते हैं. ऐसा ही नजारा लक्ष्मी के साथ रह रहे अन्य हाथियों में देखा गया. सभी की आंखें नम थी. वहीं वन विभाग के अधिकारी भी लक्ष्मी की मौत से सदमे में नजर आए.




Conclusion:इस संबंध में दलमा वाइल्डलाइफ रेंज ऑफिसर ने बताया कि लक्ष्मी की सेवा करने में हम लोगों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लेकिन नियति के आगे इंसानी ताकत हार गई और देर रात उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि विधिवत पोस्टमार्टम के बाद लक्ष्मी को दफनाने की प्रक्रिया की जाएगी.


बाईट-- आरपी सिंह (रेंज ऑफिसर)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.