सरायकेला: जिले में स्थित कोल्हान के एकमात्र कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल ईएसआईसी में बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा को लेकर 50 बेड के बाद परिसर में अब 100 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. अस्पताल से निबंधित करीब 1.7 लाख परिवारों से जुड़े साढ़े आठ लाख लोग इसका फायदा ले सकेंगे.
केंद्र सरकार के श्रम नियोजन मंत्रालय द्वारा अस्पताल में नए बनाए जा रहे 100 बेड वाले अत्याधुनिक अस्पताल भवन का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2020 से यह अस्पताल पूरी तरह शुरू हो जाएगा. जहां विदेशों की तर्ज पर चिकित्सकीय सुविधा के मद्देनजर आधुनिक उपकरण और मशीन लगाई जा रही हैं.
जी प्लस 3 होगा वातानुकूलित अस्पताल भवन
ईएसआईसी अस्पताल परिसर में बन रहे नए 100 बेड वाले अत्याधुनिक भवन जी प्लस 3 होगा. जहां ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी और इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होगी. जबकि पहले फ्लोर पर 5 ऑपरेशन थिएटर, 2 मॉडलर और 3 सामान्य ओटी रहेंगे. वहीं, दूसरे फ्लोर पर मेडिसिन लाइब्रेरी डायग्नोस्टिक सेंटर और तीसरे फ्लोर पर 100 बेड वाला वातानुकूलित वार्ड बनेगा.
प्रतिदिन आते हैं 800 से 1000 मरीज
पूरे कोल्हान से ईएसआईसी अस्पताल में प्रतिदिन 800 से 1000 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं. हालांकि मौसमी बीमारी और बरसात के मौसम में यह संख्या 1 हजार के आंकड़े को भी पार कर जाती है. अत्याधुनिक अस्पताल भवन निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ निरोज कुजूर ने बताया कि अस्पताल के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा मजदूर और कर्मचारी तबके के लोगों को मिलेगा. वहीं दूसरे अस्पताल रेफर किए जाने संबंधित मामले भी खत्म होंगे.
अत्याधुनिक उपकरणों से होगा सुसज्जित
अत्याधुनिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश के बिल्डिंग डिविजन द्वारा संपन्न कराया जा रहा है, जिसे दिसंबर 2019 तक हैंड वर्क करना है. इसके ठीक एक महीने बाद अस्पताल सारे अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा और निबंधित लोग अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपना इलाज करा सकेंगे.