सरायकेला: झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले विद्युत विभाग के कामगार और कर्मचारी अब 21 सितंबर से कामकाज प्रभावित करते हुए टूल डाउन और पेन डाउन हड़ताल पर जाएंगे. विगत 2 महीने से लगातार मांगों के समर्थन को लेकर अधीक्षण अभियंता द्वारा केवल आश्वासन दिए जाने के बाद आखिरकार कामगारों ने यह निर्णय लिया है.
झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री केएन सिंह के नेतृत्व में कामगार यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने जियाडा भवन स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के समक्ष अपने लंबित मांगों को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया.
सिंह ने बताया कि विगत 2 महीने से मजदूरों से कोरोना काल में काम लिए जाने और समुचित सुविधाएं नहीं दिए जाने के विरुद्ध लगातार यूनियन विद्युत विभाग के अधिकारियों पर दबाव बना रही है , बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा कोरोना काल का हवाला देते हुए इन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः रेजांग-ला में रणनीतिक बढ़त पाने की योजना से आगे बढ़े थे चीनी सैनिक
मजदूरों को संक्रमण के इस दौर में बिना उचित व्यवस्था के काम करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मजदूर संक्रमित क्षेत्रों में बिना सुरक्षा उपकरण और मास्क ग्लब्स के काम करने को विवश हैं ,लेकिन प्रबंधन इनके मांगों को नजरअंदाज करता आ रहा है.
जिससे बाध्य होकर अब आगामी 21 सितंबर से राजस्व संग्रह में खलल डालने का काम किया जाएगा. साथ ही पेन डाउन-टूल डाउन स्ट्राइक कर विद्युत वितरण व्यवस्था को भी प्रभावित किया जाएगा .