सरायकेला: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरांगहातु गांव में डायन और जमीन विवाद के संदेह में एक बुर्जुग महिला की हत्या का मामले सामने आया है. आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से लाश को घसीटकर कुआ में फेंक दिया. घटना सोमवार रात की है. इस घटना की सूचना पाकर कुचाई पुलिस मारांगहातु गांव पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में लॉकडाउनः क्या बंद रहेगा, किसे छूट मिलेगी
कुचाई पुलिस व मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 7 बजे से 8 बजे के बीच मरांगहातु के 65 वर्षीय बुर्जुग महिला सोमवारी सोय पति स्वः प्रधान सोय घर के आसपास कहीं हड़िया पीने गई थी.
हड़िया पीकर घर लौटने के बाद घर में पुत्र और बहु के न होने का लाभ उठाते हुए अज्ञात अपराधियों ने बुर्जुग विधवा महिला सोमवारी सोय की छड़ से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
इसके बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए अज्ञात अपराधियों ने मृतक महिला के दोनों हाथ कमर के सहारे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद गले में बिजली तार और गमछा लपेटकर घसीटते हुए लाश को रामायसाल सीमा क्षेत्र स्थित प्रेमलाल सोय के तालाब के समीप स्थित कुएं में फेंक दिया.
यह भी पढ़ेंः रांची में 5 अपराधी गिरफ्तार, सुनसान सड़क पर लोगों से करते थे लूटपाट
मृतक के पुत्र महेन्द्रर लाल सोय ने कहा कि उनके परिवार की गांव के किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. दुश्मनी सिर्फ मेरे चाचा के लड़कों के साथ थी. वे अक्सर मेरी मां को जान से मारने की धमकी देते हुए कहते थे बुढ़िया कितनों दिनों तक छिपकर रहेगी. तीन दिनों पहले मेरे भतीजे के मामा और दीदी ने उनकी मां की हत्या कर दी.
वहीं कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरावं ने कहा कि कुचाई के मरांगहातु में अज्ञात अपराधियों ने महिला की हत्या कर उसकी लाश को घसीटते हुए ले गए. लाश को कुएं में फेंक दिया.
इस मामले में पूछताछ के लिए मृतका के भतीजे श्रवण सोय को को हिरासत में लिया गया है. साथ ही मामले की जांच चल रही है. जल्द ही हत्यारे सलाखो के पीछे होंगे.