सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) द्वारा पूर्वी भारत का पहला डाटा सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है. यहां सेंटर फॉर एक्सीलेंस भी बनाए जाने की योजना है. एसटीपीआई के अपर निदेशक सिद्धार्थ राय ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित पूर्वी भारत का पहला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण भी जल्द पूरा किया जाएगा, जहां सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित हो रहा है.
इसे भी पढे़ं: सरायकेला: अप्रोच सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, बेकार पड़ा है करोड़ों की लागत से बना पुल
सिद्धार्थ राय ने कहा कि सरायकेला में स्ट्रैटेजिक डाटा सेंटर और सेंटर फॉर एक्सीलेंस की काफी संभावनाएं हैं, जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा और यहां डाटा सेंटर स्थापित होगा. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का निर्माण 2 साल पहले किया जाना था, लेकिन भवन निर्माण में देरी होने के कारण योजना काफी विलंब से चल रही है. इधर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का कार्य इस साल जून के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. जियाडा की मदद से लैंड मैप पुनरीक्षण कार्य भी शुरू किया गया है.
आईटी हब के रूप में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र
एशिया महादेश में सरायकेला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की अलग पहचान है. अब तक यह क्षेत्र ऑटो मोबाइल उद्योगों के लिए विख्यात था, लेकिन केंद्र सरकार की दो अति महत्वकांक्षी परियोजना, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया समेत इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित होने से अब क्षेत्र आईटी हब के रूप में विकसित हो सकेगा, साथ ही साथ यहां आईटी सेक्टर में लाखों रोजगार भी सृजन होगा.