सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में सरायकेला व्यवहार न्यायालय में की ई-जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 5 मामलों का निष्पादन करते हुए सजा काट रहे 5 कैदियों को रिहा किया गया.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत दो दिवसीय दौरे पर आज आ रहे बरहेट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर कुल पांच आपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें निष्पादित किए गए सभी 5 मामले के आरोपियों को मामले से रिहा किया गया है. निष्पादित किए गए मामलों में जीआर 587/2019 के अभियुक्त देवा दास मुखी, जीआर 498/2020 अभियुक्त आलू बोरा, कीर्तन मोदी, जीआर 733/2019 अभियुक्त लिटा मुर्मू, जीआर 334/2020 के अभियुक्त लालमोहन और जीआर 100/2019 के अभियुक्त कार्तिक को मामले से रिहा किया गया है.