सरायकेला: कोल्हान क्षेत्र में उद्योगों के आयात निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ड्राई पोर्ट इनलैंड कंटेनर डिपो की शुरुआत रेलवे के सहयोग से की गई थी, लेकिन व्यवसाय नहीं बढ़ने के कारण इस ड्राई पोर्ट इनलैंड डिपो के संचालन में अधिक खर्च होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. वहीं, उद्योग विभाग और स्थानीय उद्योगों के सहयोग से इसे पुनर्जीवित करने की कवायद एक बार फिर शुरू की जा रही है.
राज्य उद्योग विभाग के निदेशक केएन झा की अध्यक्षता में इनलैंड डिपो संचालन किए जाने के उद्देश्य से स्टेक होल्डर की बैठक जियाडा भवन में आयोजित की गई. इस मौके पर स्थानीय उद्योगों के उत्पाद को देश भर में फैलाने के उद्देश्य से एक बार फिर इनलैंड कंटेनर को शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-धोनी ट्रैक्टर से खेत जोतते आए नजर, नए क्रश पर बढ़ रहा झुकाव
इस दौरान बैठक में शिरकत करने पहुंचे राज्य उद्योग निदेशक केएन झा ने बताया कि व्यवसाय नहीं होने के कारण डिपो खोलने के साथ महज कुछ ही दिनों बाद बंद हो गया था, लेकिन इसे एक बार फिर संचालित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में एमएसएमई मंत्रालय के उद्योगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदान किए गए पैकेज संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई है.
आयोजित बैठक के दौरान राज्य उद्योग निदेशक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कोविड संकटकाल में उत्पन्न समस्याओं से भी रूबरू हुए. इस मौके पर अधिकांश उद्योगों ने बिजली दरों में रियायत प्रदान किए जाने संबंधित मांग की. आयोजित बैठक में उद्योग निदेशक के अलावा जियाडा क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा, औद्योगिक संगठन के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय उद्यमी भी मौजूद रहे.