सरायकेला: वैश्विक महामारी में जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. झारखंड में दवा की कालाबाजारी ना हो, इसको लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि दवाइयों की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. इसको लेकर शनिवार को जमशेदपुर और सरायकेला ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दोनों जिलों में दवा दुकानों पर औचक निरीक्षण किया, जिससे दवा दुकानदारों में हड़कंप है.
ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम अचानक दवा दुकानों पर पहुंची, जहां दवा खरीद रहे ग्राहकों से दवा की कीमत और एमआरपी की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को कहीं से एमआरपी से अधिक पैसे लेने की जानकारी नहीं मिली.
दवा कारोबारियों में हड़कंप
ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी चौधरी ने बताया कि दर्जनों दवा दुकानों में छापेमारी की गई, जिसमें पाया गया कि तय कीमत पर ही दवा बेची जा रही है. अगर किसी दवा दुकानदार की ओर से तय मूल्य से अधिक पैसे लेने की शिकायत मिलती है, तो उन दवा दुकान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ड्रग कंट्रोलर की छापेमारी के बाद जमशेदपुर और सरायकेला के दवा कारोबारियों में हड़कंप है.