सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र में तकरीबन एक सप्ताह पूर्व 100 से भी अधिक मालवाहक ट्रक विभिन्न उद्योगों में कच्चे माल की आपूर्ति को लेकर आए थे. इस बीच देशभर में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद मालवाहक ट्रकों के चालक एक सप्ताह से नेशनल हाईवे 33 पर अपना बसेरा जमाए हुए हैं. पहले इन्हें पता था कि 31 मार्च के बाद सब कुछ सामान्य होगा. लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री की तरफ से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद इन ट्रक चालकों के सामने विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है. इनमें से ज्यादातर ट्रक चालक बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल से आए हुए हैं. जो लॉकडाउन में यहां से जा भी नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'हाथ नई मिलाएब एखन जोहार कहब', गीत गाकर पद्मश्री मुकुंद नायक ने किया जागरुक
प्रशसान से मदद की उम्मीद
हालांकि प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन में फंसे लोगों की सहायता की जा रही है और उन्हें दो वक्त का भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें लॉकडाउन में ढंग से भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा.