ETV Bharat / state

Seraikela Cattle Smuggling: सरायकेला में पशु तस्करी को लेकर कार्रवाई, शिकंजे में ड्राइवर - झारखंड न्यूज

सरायकेला में पशु तस्करी का मामला सामने आया है. इसको लेकर आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पशु तस्करी को लेकर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ये कार्रवाई हुई है.

Driver arrested for cattle smuggling in Seraikela
सरायकेला में पशु तस्करी के आरोप में चालक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:07 AM IST

सरायकेलाः झारखंड में जानवरों की तस्करी को लेकर लगाम लगाने की लगातार कवायद की जा रही है. लेकिन चाईबासा सरायकेला मार्ग से जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में पशुओं की तस्करी जारी है. बुधवार देर रात हुई सरायकेला में हुई कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Cattle Smuggling via Jamtara: मिहिजाम पुलिस ने पकड़ा पशुओं से लदा 2 कंटेनर, बंगाल लेकर जा रहे थे तस्कर

जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरआईटी मोड़ के पास विहिप कार्यकर्ताओं ने एक वाहन से पशु तस्करी करते चालक समेत गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. इस गाड़ी से 5 की संख्या में पशु को भी छुड़ाया गया. ये घटना बुधवार करीब रात 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना प्राप्त मिल रही थी कि ओड़िशा से वाहनों में पशुओं को लादकर तस्करी के लिए सरायकेला समेत जमशेदपुर क्षेत्र में रोजाना ले जाया जा रहा है.

विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा पशु तस्करी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की ओर से आरआईटी मोड़ के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक गाड़ी (JH 05AQ 9275) में पशुओं को लादकर ले जा रहे वाहन चालक पुलिस को देख गाड़ी भगाने लगा. जिससे उसकी टक्कर एक बाइक सवार से हो गई और इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया. लेकिन विहिप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस ने चालक को गिरफ्त में ले लिया. वाहन की जांच के बाद पाया गया कि गाड़ी के अंदर 5 पशु लदे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया है और उसकी गाड़ी जब्त कर थाना ले जाया गया है.

रोजाना 8 से 10 पशुओं की हो रही थी तस्करीः सरायकेला में पशु तस्कर गिरफ्तार होने के बाद प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि ओड़िशा राज्य से होकर चाईबासा सरायकेला मार्ग से जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में रोजाना 8 से 10 पशुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा था. जिसकी जानकारी होने पर बुधवार को कार्रवाई की गई. इलाके में पशु तस्करी को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं से मिली शिकायत पर पुलिस आगे की पड़ताल में जुट गई है.

सरायकेलाः झारखंड में जानवरों की तस्करी को लेकर लगाम लगाने की लगातार कवायद की जा रही है. लेकिन चाईबासा सरायकेला मार्ग से जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में पशुओं की तस्करी जारी है. बुधवार देर रात हुई सरायकेला में हुई कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Cattle Smuggling via Jamtara: मिहिजाम पुलिस ने पकड़ा पशुओं से लदा 2 कंटेनर, बंगाल लेकर जा रहे थे तस्कर

जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरआईटी मोड़ के पास विहिप कार्यकर्ताओं ने एक वाहन से पशु तस्करी करते चालक समेत गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. इस गाड़ी से 5 की संख्या में पशु को भी छुड़ाया गया. ये घटना बुधवार करीब रात 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना प्राप्त मिल रही थी कि ओड़िशा से वाहनों में पशुओं को लादकर तस्करी के लिए सरायकेला समेत जमशेदपुर क्षेत्र में रोजाना ले जाया जा रहा है.

विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा पशु तस्करी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की ओर से आरआईटी मोड़ के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक गाड़ी (JH 05AQ 9275) में पशुओं को लादकर ले जा रहे वाहन चालक पुलिस को देख गाड़ी भगाने लगा. जिससे उसकी टक्कर एक बाइक सवार से हो गई और इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया. लेकिन विहिप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस ने चालक को गिरफ्त में ले लिया. वाहन की जांच के बाद पाया गया कि गाड़ी के अंदर 5 पशु लदे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया है और उसकी गाड़ी जब्त कर थाना ले जाया गया है.

रोजाना 8 से 10 पशुओं की हो रही थी तस्करीः सरायकेला में पशु तस्कर गिरफ्तार होने के बाद प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि ओड़िशा राज्य से होकर चाईबासा सरायकेला मार्ग से जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में रोजाना 8 से 10 पशुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा था. जिसकी जानकारी होने पर बुधवार को कार्रवाई की गई. इलाके में पशु तस्करी को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं से मिली शिकायत पर पुलिस आगे की पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.