सरायकेला: जिले में राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर सर्वे करवा रहा है. जिसके पहले चरण का कार्य लगभग खत्म होने के कगार पर है. जिले में कुल 9 लाख 37 हजार लोगों का सर्वे हुआ है. जिसमें कुल 269 लोगों में फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. जिसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे का काम शुरू किया गया था, लेकिन सर्वे में आ रही कठिनाई के कारण फिलहाल सर्वे को बंद कर दिया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में 8 अप्रैल से सर्वे का काम शुरु करवाया था, लेकिन ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग नहीं किया, बल्कि उनके साथ बदसलूकी की गई, जिसके बाद सर्वे का काम बंद करने का नाम लिया गया.
इसे भी पढ़ें:- सरायकेलाः कोरोना आपदा में जरूरतमंदों के लिए वरदान बनी अक्षया कम्युनिटी किचन, प्रतिदिन हजारों को मिल रहा लाभ
पुलिस के सहयोग से शुरू होगा डोर टू डोर सर्वे
संक्रमण को रोकने और संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले लोगों के सर्वे का कार्य अब स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है. अब कोरोना संक्रमण के सर्वे में पुलिस को साथ में रखा जाएगा, जिसके बाद स्वास्थ्य सहिया फिर से सर्वे का कार्य प्रारंभ करेगी. स्वास्थ्य विभाग अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ सर्वे का काम शुरु करेगा. इसे लेकर एडवाइजरी तैयार की जा रही है.
वहीं मॉक ड्रिल के साथ पूरे जिले में कोविड-19 रोकने को लेकर सर्वे का काम किया जाएगा. संक्रमण के लक्षण को चिन्हित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले में वृहत स्तर पर डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ करने को लेकर रणनीति तैयार की जा चुकी है. इसके तहत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सहियाओं को ट्रेनिंग भी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग सर्वे कार्य में शामिल होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क और हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध करा रहा है.
कोविड-19 स्पेशल अस्पतालों को भी तैयार रहने का दिया गया निर्देश
कोरोना की रोकथाम को लेकर जिले में बनाए गए कुल 4 कोविड-19 स्पेशल अस्पतालों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश जारी किया गया है, ताकि सभी विपरीत और आपातकाल की परिस्थितियों से बेहतर तरीके से निपटा जा सके. गौरतलब है कि इन अस्पतालों में वेंटिलेटर, कार्डियक मॉनिटर, एंबुलेंस समेत आदि स्वास्थ्य सुविधा 24 घंटे उपलब्ध हैं.