सरायकेला: शहरी क्षेत्र में घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस आपूर्ति किए जाने की योजना को निगम क्षेत्र में अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 में महत्वकांक्षी गैस पाइ पलाइन परियोजना के तहत घरों में कनेक्शन पहुंचाने के कार्य का शुभारंभ किया गया.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला: बीमित कर्मचारियों का अस्पताल से बिना रेफर किए होगा इमरजेंसी इलाज
5सौ रुपए में मिल रहा कनेक्शन
फिलहाल केवल पांच सौ रुपए शुल्क के साथ कंपनी द्वारा घरों में कनेक्शन लगाए जा रहे हैं. गेल इंडिया के डीजीएम रजनीश कुमार ने बताया कि कंपनी सुरक्षा मानकों के आधार पर घरों तक पाइप लाइन से गैस आपूर्ति किए जाने की योजना को आगामी दिनों में जल्द पूरा कर लेगी. उन्होंने बताया कि एलपीजी की तुलना में पीएनजी काफी सुरक्षित है, जिससे लीकेज होने पर दुर्घटना की आशंका भी कम रहती है. इस मौके पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने कहा की आम लोग इस परियोजना से जुड़कर इसका भरपूर लाभ उठाएं.