सरायकेला: कोरोना महामारी को देखते हुए इसके संक्रमण की रोकथाम में लगे डॉक्टरों की टीम और पैरामेडिकल स्टाफ अब कोरना योद्धा के रूप में जाने जा रहे हैं. इन योद्धाओं के जज्बे को सलाम करते हुए कोल्हान मानव अधिकार संगठन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सभी डॉक्टर और पारा नर्सिंग कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही इन कोरोना योद्धाओं सम्मान में जोरदार ताली बजाकर अभिनंदन भी किया गया.
डॉक्टरों ने जताया आभार
डॉक्टरों ने कहा कि आम लोग सहयोग करें तभी इस जंग से जीतेंगे. इस मौके पर सम्मानित होने के बाद डॉक्टरों ने संगठन के प्रति आभार जताया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मीरा मुर्मू ने कहा कि आम लोग डॉक्टर और पारा नर्सिंग स्टाफ को सहयोग करें ताकि कोरोना के विरुद्ध जारी इस जंग को आसानी से जीता जा सकें.
ये भी देखें- SPECIAL: तीन पहियों पर दौड़ रही थी जिंदगी, लॉकडाउन ने लगाई ब्रेक
कोल्हान मानव अधिकार संगठन कर रहा कोरोना योद्धाओं की सेवा
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण रोकने में अपनी महती भूमिका अदा करने वाले इन कोरोना योद्धाओं को कोल्हान मानव अधिकार संगठन ने लगातार सहयोग और सम्मानित किया जा रहा है. इससे पहले संगठन ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में बतौर सहायता 51 हजार की राशि जमा कराई जा चुकी है. संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.