सरायकेला: जिले में लॉकडाउन के स्थिति को बरकरार रखते हुए अब जिला प्रशासन और पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के अभियान को तेज कर दिया है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में बुधवार से इसे लेकर कई कदम उठाए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के आह्वाहन के बाद लोग अब धीरे-धीरे समझने लगे हैं, इसका असर भी सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. लोग जरुरत के सामान खरीदने ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिला पुलिस ने जिले के तमाम सीमावर्ती क्षेत्र को सील कर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना बंदी का असर: औद्योगिक क्षेत्र की 15 सौ कंपनियां बंद, छुट्टी पर भेजे गए दो लाख मजदूर
राशन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग
जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग अभियान को तेज कर दिया है. जिले के कपाली क्षेत्र में पुलिस ने सभी बड़े किराना दुकानों पर खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग स्पॉट चिन्हित कर दिया है, जहां 1 मीटर की दूरी पर लोग खड़े होकर राशन की खरीदारी करेंगे, ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम हो.