ETV Bharat / state

सरायकेला: जन्म-मृत्यु पंजीकरण को शत-प्रतिशत ऑनलाइन कराने का लक्ष्य, बैठक में किया गया निर्धारित - जन्म-मृत्यु पंजीकरण पर हुई चर्चा

सरायकेला जिले में मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जहां जन्म-मृत्यु पंजीकरण को शत-प्रतिशत ऑनलाइन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.

seraikela news
बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:52 PM IST

सरायकेला: जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई. जिले में जन्म-मृत्यु पंजीकरण का शत-प्रतिशन ऑनलाइन लक्ष्य प्राप्त करने, जन्म-मृत्यु पंजीकरण के कार्यान्वयन में उत्पन्न गति अवरोध को दूर करने एवं सम्बंधित पंजीकृत इकाइयों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में उपस्थित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि जिले में कुल 132 पंचायत हैं. इन सभी पंचायतों को पंजीकरण के लिए यूजर आईडी/पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. कुल 204 कॉमन सर्विस सेंटर को पंजीकरण हेतु ऑनलाइन किया गया है. इसके अलावा प्रखण्ड व स्वास्थ्य विभाग स्तर से कुल 156 ऑनलाइन किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-सरायकेला: सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मियों को किया शो-कॉज, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

विभिन्न पंचायतों में फैलाएं जागरूकता
जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी जिले में कुल 339 रजिस्ट्रेशन यूनिट हैं. उन्‍‍‍‍‍होनें बैठक में उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा को सुझाव देते हुए बताया कि जन्म- मृत्यु के कार्यान्वयन में गति लाने के लिए पंचायत सेवकों से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न पंचायतों में जागरूकता फैलाएं. साथ ही सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु भूषण बरवार को कहा कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जन्म होने वाले बच्चों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु ट्रेनिंग की व्यवस्था करे.

जन्म-मृत्यु ऑनलाइन पंजीकरण में आवश्यक सुधार
गौरतलब है कि जिला को जन्म- मृत्यु ऑनलाइन पंजीकरण में आवश्यक सुधार हेतु प्रत्येक 03 महीने में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश प्राप्त है. मंगलवार को आयोजित इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, चाण्डिल विनय मिश्र, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, व अन्य मौजूद रहे.

सरायकेला: जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई. जिले में जन्म-मृत्यु पंजीकरण का शत-प्रतिशन ऑनलाइन लक्ष्य प्राप्त करने, जन्म-मृत्यु पंजीकरण के कार्यान्वयन में उत्पन्न गति अवरोध को दूर करने एवं सम्बंधित पंजीकृत इकाइयों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में उपस्थित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि जिले में कुल 132 पंचायत हैं. इन सभी पंचायतों को पंजीकरण के लिए यूजर आईडी/पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. कुल 204 कॉमन सर्विस सेंटर को पंजीकरण हेतु ऑनलाइन किया गया है. इसके अलावा प्रखण्ड व स्वास्थ्य विभाग स्तर से कुल 156 ऑनलाइन किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-सरायकेला: सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मियों को किया शो-कॉज, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

विभिन्न पंचायतों में फैलाएं जागरूकता
जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी जिले में कुल 339 रजिस्ट्रेशन यूनिट हैं. उन्‍‍‍‍‍होनें बैठक में उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा को सुझाव देते हुए बताया कि जन्म- मृत्यु के कार्यान्वयन में गति लाने के लिए पंचायत सेवकों से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न पंचायतों में जागरूकता फैलाएं. साथ ही सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु भूषण बरवार को कहा कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जन्म होने वाले बच्चों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु ट्रेनिंग की व्यवस्था करे.

जन्म-मृत्यु ऑनलाइन पंजीकरण में आवश्यक सुधार
गौरतलब है कि जिला को जन्म- मृत्यु ऑनलाइन पंजीकरण में आवश्यक सुधार हेतु प्रत्येक 03 महीने में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश प्राप्त है. मंगलवार को आयोजित इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, चाण्डिल विनय मिश्र, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, व अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.