सरायकेला: जिला प्रशासन ने ठंड के मौसम में गरीबों के लिए नि:शुल्क कंबल वितरण योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा कोषांग से 25 हजार तीन सौ कंबल की खरीदारी करेगा. गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे लोगों को कंबल उपलब्ध कराने के लिए टीएसी मद से आवंटन प्राप्त हुआ है.
सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक निवेदिता राय ने इस संबंध में कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में एनईएमएल के माध्यम से 25 हजार 300 कंबल खरीद के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. निर्धारित समय तक अब तक 11 निविदा दाताओं ने निविदा डाली है. जबकि सैंपल जमा नहीं करने वाले दो निविदा दाताओं की निविदा रद्द कर दी गई है. जिला उपायुक्त ने शेष निविदा दाताओं को आपूर्ति किए जाने वाले कंबलों की जांच और क्वॉलिटी परख के बाद ही निविदा दाताओं का चयन फाइनेंशियल बीड के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़े- डीवीसी और जेबीवीएनएल के बीच बकाया राशि को लेकर विवाद, डीवीसी ने कई जिलों में शुरू की बिजली कटौती
गरीबों में बांटे जाने वाले कंबल के साइज, गुणवत्ता सही पाए जाने पर फिलहाल चार निविदा दाताओं का चयन किया गया है. जिसके बाद फाइनेंशियल बीड प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उन्हें कंबल के ऑर्डर दिए जाएंगे. जिला उपायुक्त ने कंबल वितरण का जिम्मा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया है. इसके तहत कोषांग में कंबल वितरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.