ETV Bharat / state

सरायकेला: होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर भी रहेगा प्रशासन का पहरा - सरायकेला में सोशल मीडिया पर प्रशासन का पहरा

होली नजदीक है. इसे लेकर जिला प्रसासन भी अलर्ट हो गया है. होली में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसे लेकर डीसी और एसपी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए.

District administration alert regarding Holi in seraikela
शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर बैठक
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 2:55 AM IST

सरायकेला: जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर जिले के प्रभारी डीसी समेत एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को बैठक कर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

रंगों के त्यौहार होली सरायकेला में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बिना किसी अप्रिय घटना के इस त्यौहार को संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अमला ने एक बैठक की, जिसमें कई रणनीतियां तैयार की गई है.

इसे भी पढ़ें:- गाड़ी लूट और हत्या मामले में आरोपी रिंकू सरदार को आजीवन कारावास की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी

जिले के प्रभारी डीसी संजय कुमार और एसपी एस कार्तिक के अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. डीसी और एसपी ने अधिकारियों और पदाधिकारियों को रणनीति के तहत कार्य करने और सौहौद्र पूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने को लेकर कई निर्देश दिए.

सोशल मीडिया पर रहेगा पहरा

होली को लेकर जिला प्रशासन इस बार सोशल मीडिया पर पहरा रखेगा. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर होली के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचने और बिना पुष्टि के सूचना या घटना को वायरल नहीं किए जाने संबंधी निर्देश जारी किया है, जिसमें एडमिन और सोशल मीडिया संचालक को विशेष रूप से निर्देशित किया जा रहा है.

हुड़दंग और डीजे पर रहेगी पाबंदी

होली के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. इस बार जिला प्रशासन फूंक - फूंक कर कदम रख रहा है. जिले के आला अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र के थानेदार और बीडियो समेत अन्य अधिकारीयों को निर्देश जारी किए हैं, कि किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं होगा, साथ ही उन्होंने हुड़दंग मचाने वाले लोगों को अभिलंब चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

सरायकेला: जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर जिले के प्रभारी डीसी समेत एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को बैठक कर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

रंगों के त्यौहार होली सरायकेला में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. बिना किसी अप्रिय घटना के इस त्यौहार को संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अमला ने एक बैठक की, जिसमें कई रणनीतियां तैयार की गई है.

इसे भी पढ़ें:- गाड़ी लूट और हत्या मामले में आरोपी रिंकू सरदार को आजीवन कारावास की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी

जिले के प्रभारी डीसी संजय कुमार और एसपी एस कार्तिक के अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. डीसी और एसपी ने अधिकारियों और पदाधिकारियों को रणनीति के तहत कार्य करने और सौहौद्र पूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने को लेकर कई निर्देश दिए.

सोशल मीडिया पर रहेगा पहरा

होली को लेकर जिला प्रशासन इस बार सोशल मीडिया पर पहरा रखेगा. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर होली के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचने और बिना पुष्टि के सूचना या घटना को वायरल नहीं किए जाने संबंधी निर्देश जारी किया है, जिसमें एडमिन और सोशल मीडिया संचालक को विशेष रूप से निर्देशित किया जा रहा है.

हुड़दंग और डीजे पर रहेगी पाबंदी

होली के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. इस बार जिला प्रशासन फूंक - फूंक कर कदम रख रहा है. जिले के आला अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र के थानेदार और बीडियो समेत अन्य अधिकारीयों को निर्देश जारी किए हैं, कि किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं होगा, साथ ही उन्होंने हुड़दंग मचाने वाले लोगों को अभिलंब चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.