सरायकेला: जिला समाहरणालय सभागार में दिशा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विभागीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को कई मामले लेकर निर्देशित किया.
दिशा की बैठक में मुख्य रूप से पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसे मुद्दे छाए रहे, इस मौके पर दिशा के सदस्यों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संपोषित योजनाओं से संबंधित जानकारियां भी पेश की गई. इस बैठक में खरसावां से रड़गांव जाने वाली पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित सड़क निर्माण खराब गुणवत्ता की शिकायत की गई थी. इस पर विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में विगत दिनों जांच किए जाने पर पाया गया था कि सड़क में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया.
ये भी पढ़ें- डिजिटल डकैत है राज्य सरकार, विकास के नाम पर सिर्फ कर रही गुंडागर्दी: हेमंत सोरेन
बैठक के दौरान संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया गया.दिशा की इस बैठक में मुख्य रूप से पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, ईचागढ़ के बीजेपी विधायक साधु चरण महतो , जिले के उपायुक्त समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.