सरायकेला: सोमवार को डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे और पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार कन्हैया सिंह हत्याकांड से संबंधित अपडेट की जानकारी ली. इसके साथ ही एसआईटी के साथ बैठक की. बैठक में एसपी आनंद प्रकाश और एसडीपीओ हरविंदर सिंह के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. डीआईजी ने कहा कि कन्हैया हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा किया जायेगा. इसको लेकर एसआईटी को सख्त निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःपूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार की हत्या से उबाल, लोगों ने सरायकेला पुलिस को 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम
डीआईजी ने कहा कि यह मामला हमारे लिये चुनौतिपूर्ण है. इसलिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि संजिदगी से मामले का अनुसंधान करते हुये अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि एसआईटी के अलावा जमशेदपुर की टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही है और एसआईटी टीम सुराग के करीब है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है.
पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार कन्हैया सिंह हत्याकांड को लेकर सरायकेला पुलिस सवालों के घेरे में है. इसके साथ ही चौतरफा दबाव भी बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक दलों के बढ़ते दबाव को देखते हुये पुलिस भी मामले के खुलासे को लेकर गंभीर है. डीआईजी ने आमलोगों से अपील करते हुये कहा कि इस हत्याकांड से संबंधित कोई सूचना है तो मेरे मोबाइल नंबर 9431706135 पर दें. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.