सरायकेला: शारदीय नवरात्र और कोरोना काल में दुर्गोत्सव का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से जिले में आयोजित किया जा रहा है. महाअष्टमी के मौके पर विभिन्न पूजा पंडालों में पुष्पांजलि आयोजित किए गया. शहरी क्षेत्र के नगर निगम अंतर्गत कई पूजा पंडालों में सादगी और सोशल डिस्टेंस के साथ पुष्पांजलि की गई. वहीं कहीं पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ संपन्न
महाष्टमी पूजा के मौके पर सार्वजनिक तौर पर आयोजित होने वाले कई पूजा पंडालों में सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना की. इसके ठीक विपरीत कई पंडालों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. पुष्पांजलि में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. जहां वैदिक मंत्रोचार के बीच पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न हुए.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: कोरोना महामारी के कारण नवरात्रि पड़ी फीकी, कम संख्या में दिखाई दे रहे श्रद्धालु
पंडालों में भीड़ की सूचना पर जिला प्रशासन दिखा अलर्ट
इधर महाअष्टमी के मौके पर पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ने की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद दिखी. सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी समेत गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी समेत संबंधित मजिस्ट्रेट ने विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर लोगों को शारीरिक दूरी और गाइडलाइन के अनुपालन के जाने संबंधित निर्देश दिए, जबकि कई पूजा पंडालों में नियम से अधिक भीड़ जमने पर एसडीओ ने सख्त निर्देश दिए.