ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद डिप्टी मेयर ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता, कहा- न्यायिक प्रक्रिया पर है भरोसा

सरायकेला में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामले में जिला पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में डिप्टी मेयर ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की. इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है.

Deputy Mayor helped victim family
डिप्टी मेयर अमित सिंह
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 8:00 PM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग की मौत मामले के बाद जिला पुलिस द्वारा सभी पांच आरोपियों को हत्या औक दुष्कर्म मामले में पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को राशन समेत आर्थिक सहायता भी प्रदान की.

जानकारी देते डिप्टी मेयर
आदित्यपुर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया और दुख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का भी आश्वासन दिया. डिप्टी मेयर अमित सिंह ने इस मौके पर कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं भले ही होते रहे हैं, लेकिन किसी नाबालिग के साथ हुए जघन्य अपराध की जितनी भी निंदा की जाए कम है.

ये भी पढ़ें- लातेहार: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा से महिला की मौत


नगर निगम डिप्टी मेयर अमित सिंह ने पुलिस द्वारा पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले के सभी दोषी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि समाज में एक बेहतर संदेश जाए.

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग की मौत मामले के बाद जिला पुलिस द्वारा सभी पांच आरोपियों को हत्या औक दुष्कर्म मामले में पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को राशन समेत आर्थिक सहायता भी प्रदान की.

जानकारी देते डिप्टी मेयर
आदित्यपुर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया और दुख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का भी आश्वासन दिया. डिप्टी मेयर अमित सिंह ने इस मौके पर कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं भले ही होते रहे हैं, लेकिन किसी नाबालिग के साथ हुए जघन्य अपराध की जितनी भी निंदा की जाए कम है.

ये भी पढ़ें- लातेहार: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा से महिला की मौत


नगर निगम डिप्टी मेयर अमित सिंह ने पुलिस द्वारा पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले के सभी दोषी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि समाज में एक बेहतर संदेश जाए.

Last Updated : Jun 24, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.