सरायकेला: कोल्हान के तीन जिला समेत औद्योगिक नगरी सरायकेला में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की कवायद में बिजली विभाग जुटा हुआ है. केंद्र सरकार से राज्य को प्राप्त 279 करोड़ की राशि से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम समेत सरायकेला-खरसावां जिला में बिजली की आधारभूत संरचना को लगातार विकसित किए जाने का कार्य किया जा रहा है. शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की योजना तैयार की गई है.
ये भी पढ़े- रांची में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, हादसे में तीन लोगों की मौत
अंडरग्राउंड केबलिंग से होगा फायदा
विभाग ने अंडर ग्राउंड केबलिंग के माध्यम से विद्युत आपूर्ति किए जाने की योजना तैयार की गई है. जिससे कई फायदे होंगे, इसके तहत आंधी, बारिश और ठनका गिरने पर विद्युत वितरण पर असर नहीं होगा. जबकि लाइन में फॉल्ट होने पर तुरंत गड़बड़ी का पता चल सकेगा. हुक डालकर बिजली चोरी पर लगाम लगेगी और अवैध कनेक्शन भी नहीं हो सकेंगे. अंडर ग्राउंड केबलिंग से हाई क्वालिटी बिजली आपूर्ति हो सकेगी. सबसे अहम 100% लाइन लॉस को रोका जा सकेगा. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबल होने से दुर्घटनाओं की आशंका पर भी रोक लगेगी.