सरायकेला: टाटा-कांड्रा मार्ग के केपीएस मोड़ से बुरुडीह सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने, जर्जर सड़क का निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इससे पहले मुर्गाघुटु के ग्राम प्रधान कोंदा बेसरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन कर आंदोलन की रणनीति तैयार की.
ये भी पढ़ें- आरटीई के तहत रांची जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 27 जनवरी से 2 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
आंदोलन की दी चेतावनी
ग्राम प्रधान कोंदा बेसरा ने कहा कि पूर्व में भी विगत 19 जनवरी को बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान इस मुद्दे पर आकृष्ट कराया गया था, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जल्द ही डीसी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी. ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र के दो पंचायतों के ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को तेज करते हुए बुरुडीह मुख्य मार्ग को जाम किया जाएगा.