ETV Bharat / state

सरायकेला में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या मामला: बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने की SIT से जांच की मांग - सरायकेला में नाबालिग हत्याकांड मामला

सरायकेला में नाबालिग हत्याकांड मामले को लेकर अब प्रदेश की राजनीति में यह मामला तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश से गठित एक टीम कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में गुरुवार को पीड़ित परिवार के घर मिलने पहुंची.

Murder case after molest minor in Seraikela
नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या मामला
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:50 PM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर भाजपा प्रदेश की ओर से गठित टीम कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में मामले की पड़ताल करने के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. इस मौके पर पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी ने एसआईटी गठित कर मामले के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

देखें पूरी खबर
नाबालिग हत्याकांड मामले को लेकर अब प्रदेश की राजनीति में यह मामला तूल पकड़ने लगा है. नाबालिग की हत्या मामले के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश से गठित एक टीम कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में आज पीड़ित परिवार के घर मिलने पहुंची. जहां प्रदेश भाजपा टीम के साथ निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह के अलावा सरायकेला के जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, आदित्यपुर नगर-निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- खूंटी में पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुंडा की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर


प्रशासन के सजग नहीं रहने के कारण घटित हुई घटना
बीजेपी हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही. मीडिया से बातचीत के दौरान कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. ऐसे में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित कर मामले की जांच हो. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शासन-प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि प्रशासन सजग नहीं रहेगी तो ऐसी घटनाएं होती रहेगी और अभियुक्तों को सजा नहीं मिल पाएगा. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मामले में जो निर्दोष हैं उन्हें छोड़ देना चाहिए, लेकिन जो भी दोषी हैं उन्हें कठोर से कठोर सजा मिले और न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. जिनमें तीन आरोपियों को नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

डिप्टी मेयर ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की

नगर निगम डिप्टी मेयर अमित सिंह ने पुलिस द्वारा पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले के सभी दोषी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि समाज में एक बेहतर संदेश जाए.

क्या है पूरा मामला

नाबालिग रोजाना नदी पर कपड़े धोने जाती थी. आरोपी कई दिनों से युवती पर नजर रख रहा था. 17 जून की दोपहर युवती रोजाना की तरह कपड़े धोने गई थी. इस बीच वापस घर लौटने के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और नबालिग बारिश से बचने एक स्कूल में चली गई थी. जहां पहले से घात लगाए पांच युवकों में से तीन ने नबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसमें मुख्य रूप से अजय प्रमाणिक, दुर्गा महतो, अभिजीत सिंह, अर्जुन लोहार, रोहित लोहार शामिल थे.


एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि नबालिग के साथ रोहित लोहार, दुर्गा महतो और अभिजीत सिंह उर्फ बंटू सिंह ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि दो अन्य आरोपी घटना पर नजर बनाए हुए थे. युवती दरिंदों के चंगुल से बचने के लिए नदी की ओर भागी और नदी के तेज धार में कूद गई. घटना के 3 दिन बाद 20 जून को नदी में नबालिग का बहता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था. उन्होंने बताया कि युवती 17 जून दोपहर से ही लापता थी, जबकि परिजनों ने 18 जून को नाबालिग के लापता होने का मामला थाना में दर्ज कराया था.

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर भाजपा प्रदेश की ओर से गठित टीम कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में मामले की पड़ताल करने के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. इस मौके पर पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी ने एसआईटी गठित कर मामले के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

देखें पूरी खबर
नाबालिग हत्याकांड मामले को लेकर अब प्रदेश की राजनीति में यह मामला तूल पकड़ने लगा है. नाबालिग की हत्या मामले के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश से गठित एक टीम कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में आज पीड़ित परिवार के घर मिलने पहुंची. जहां प्रदेश भाजपा टीम के साथ निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह के अलावा सरायकेला के जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, आदित्यपुर नगर-निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- खूंटी में पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुंडा की हत्या, दो अन्य लोग गंभीर


प्रशासन के सजग नहीं रहने के कारण घटित हुई घटना
बीजेपी हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही. मीडिया से बातचीत के दौरान कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. ऐसे में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित कर मामले की जांच हो. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शासन-प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि प्रशासन सजग नहीं रहेगी तो ऐसी घटनाएं होती रहेगी और अभियुक्तों को सजा नहीं मिल पाएगा. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मामले में जो निर्दोष हैं उन्हें छोड़ देना चाहिए, लेकिन जो भी दोषी हैं उन्हें कठोर से कठोर सजा मिले और न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. जिनमें तीन आरोपियों को नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

डिप्टी मेयर ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की

नगर निगम डिप्टी मेयर अमित सिंह ने पुलिस द्वारा पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले के सभी दोषी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि समाज में एक बेहतर संदेश जाए.

क्या है पूरा मामला

नाबालिग रोजाना नदी पर कपड़े धोने जाती थी. आरोपी कई दिनों से युवती पर नजर रख रहा था. 17 जून की दोपहर युवती रोजाना की तरह कपड़े धोने गई थी. इस बीच वापस घर लौटने के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और नबालिग बारिश से बचने एक स्कूल में चली गई थी. जहां पहले से घात लगाए पांच युवकों में से तीन ने नबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसमें मुख्य रूप से अजय प्रमाणिक, दुर्गा महतो, अभिजीत सिंह, अर्जुन लोहार, रोहित लोहार शामिल थे.


एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि नबालिग के साथ रोहित लोहार, दुर्गा महतो और अभिजीत सिंह उर्फ बंटू सिंह ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि दो अन्य आरोपी घटना पर नजर बनाए हुए थे. युवती दरिंदों के चंगुल से बचने के लिए नदी की ओर भागी और नदी के तेज धार में कूद गई. घटना के 3 दिन बाद 20 जून को नदी में नबालिग का बहता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था. उन्होंने बताया कि युवती 17 जून दोपहर से ही लापता थी, जबकि परिजनों ने 18 जून को नाबालिग के लापता होने का मामला थाना में दर्ज कराया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.