सरायकेला: सोमवार को खरसावां थाना क्षेत्र के बडाबांबो रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी एक दंपति ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. पति के जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है.
दरअसल बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के थर्ड लाइन पोल संख्या 301/29B के समीप युवक-युवती का शव ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद घटना की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. दोनों शव की पहचान चक्रधरपुर थाना के बनालता गांव निवासी संजीत दास और सुमन दास के रूप में हुई है. मृतक संजीत दास के जेब से एक सुसाइड नोट भी जीआरपी ने बरामद किया है. जीआरपी ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है.