सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम में डैम के जल मापक (जल मीटर मापक) की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ईचागढ़ पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-जमीन में जिंदा दफन हुआ 4 साल का मासूम, पूरी रात बेटे को तलाशता रहा पिता
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मूल रूप से रांची जिले के बड़ा मुरी का रहने वाला जन्मेजय तांती (52 वर्ष) अपने घर मे सोया था . सुबह वह देर तक सो कर नहीं उठा तो पड़ोसी ने दरवाजे के भीतर झांका. यहां तांती मृत पड़ा था. इस संबंध में थाने के एएसआई संजय कुमार दास ने बताया कि जन्मेजय सिंचाई बिभाग का कर्मचारी है. वह पातकुम में रामबिलास प्रामाणिक के घर में किराये पर रहता था. वह घर में मृत मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. इधर तांती की लाश मिलने की खबर पर परिजन भी पहुंच गए थे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.