ETV Bharat / state

सरायकेला: डीडीसी ने बांधडीह पंचायत का किया दौरा, मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का लिया जायजा - सरायकेला डीडीसी ने मनरेगा कार्यों का जायजा लिया

सरायकेला के उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने सोमवार को बांधडीह पंचायत का दौरा किया. यहां मनरेगा तहत चल रहे कार्यों का उन्होंने जायजा लिया.

DDC visited Bandadih Panchayat in seraikela
बांधडीह पंचायत
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 2:31 AM IST

सरायकेला: जिले के उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने सोमवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बांधडीह पंचायत का दौरा कर वहां मनरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया. पंचायत में मनरेगा योजना के तहत तालाब गहरीकरण, डोभा निर्माण कराया जा रहा है.

पंचायत में दिकूराम हो की जमीन पर तालाब गहरीकरण, बांधडीह गांव में फूलचंद महतो के जमीन पर डोभा निर्माण, झापड़ुगोड़ा गांव में कन्हाई महतो के खेत से कालीपद के बाड़ी तक गाद निकासी और डीघी गांव में बुधुराम टुडू की जमीन पर डोभा निर्माण कराया जा रहा है. डीडीसी ने सभी गांवों का दौरा कर स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंनें पाया कि दिकूराम हो की जमीन पर चल रहे तालाब गहरीकरण का कार्य गड्ढे में पानी भर जाने के कारण तत्काल स्थगित रखा गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'

उन्होंने तालाब गहरीकरण का काम बरसात के बाद योजना को पूर्ण करने का आदेश दिया है. इसी प्रकार बांधडीह में गुरुपद महतो और महादेव महतो की जमीन पर मिश्रित फलदार पौधा रोपण योजना में घेराव का कार्य वर्तमान में चल रहा है. डीडीसी ने कार्य में लगे मजदूरों को शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा और लाभुक को घेराव कार्य दो दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं, कन्हाई महतो के खेत से कालीपद के बाड़ी तक चल रहे गाद निकासी योजना के कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया.

सरायकेला: जिले के उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने सोमवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बांधडीह पंचायत का दौरा कर वहां मनरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया. पंचायत में मनरेगा योजना के तहत तालाब गहरीकरण, डोभा निर्माण कराया जा रहा है.

पंचायत में दिकूराम हो की जमीन पर तालाब गहरीकरण, बांधडीह गांव में फूलचंद महतो के जमीन पर डोभा निर्माण, झापड़ुगोड़ा गांव में कन्हाई महतो के खेत से कालीपद के बाड़ी तक गाद निकासी और डीघी गांव में बुधुराम टुडू की जमीन पर डोभा निर्माण कराया जा रहा है. डीडीसी ने सभी गांवों का दौरा कर स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंनें पाया कि दिकूराम हो की जमीन पर चल रहे तालाब गहरीकरण का कार्य गड्ढे में पानी भर जाने के कारण तत्काल स्थगित रखा गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'

उन्होंने तालाब गहरीकरण का काम बरसात के बाद योजना को पूर्ण करने का आदेश दिया है. इसी प्रकार बांधडीह में गुरुपद महतो और महादेव महतो की जमीन पर मिश्रित फलदार पौधा रोपण योजना में घेराव का कार्य वर्तमान में चल रहा है. डीडीसी ने कार्य में लगे मजदूरों को शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा और लाभुक को घेराव कार्य दो दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं, कन्हाई महतो के खेत से कालीपद के बाड़ी तक चल रहे गाद निकासी योजना के कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.